बीजेएस के प्रचार रथ को उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने दिखाई हरी झंडी
डिजिटल डेस्क, वाशिम. नीति आयोग, जिला प्रशासन व भारतीय जैन संगठन की ओर से जिले के गांवों मंे जलनिकायों का कायाकल्प मुहीम चलाई जाएंगी । गुरुवार 13 अप्रैल को रिसोड़ में उपमुख्यमत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जैन संगठन के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाई । जिले के गांवों मंे तालाब, पाझर तालाब, गांव तालाब से मिट्टी निकालकर स्थानीय किसानों के सहयोग से मिट्टी खेतों में ड़ालने के लिए ले जाने का आव्हान किया जा रहा है । इस उपक्रम से जलनिकायांे का गहराईकरण होकर जलसंग्रहण में वृध्दि होंगी । इसी प्रकार किसानों के खेतों की गुणवत्ता भी बढेंगी । इस योजना की जनजागृति के लिए जिले में प्रचार रथ को उपमुख्यमंत्री फडणवीस के हाथों हरी झंडी दिखाई गई । इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले, विधायक वसंत खंडेलवाल, विधायक निलय नाईक, विधायक रणधीर सावरकर, प्रवक्ता चव्हाण, भाजपा नेता राजू पाटिल राजे, पुरुषोत्तम चितलांगे, भारतीय जैन संगठन के जिला समन्वयक शिखरचंद बागरेचा, बीजेएस जिलाध्यक्ष निलेश सोमानी, बीजेएस व्यवस्थापक अंकुश पांरजले, विदर्भ कार्यकारिणी सदस्य प्रफुल बानगावकर, आंनद गडेकर, सचिन लांडे आदि उपस्थित थे । जनजागृति मुहीम के अंतर्गत रथ वाशिम, मंगरुलपीर, मालेगांव, रिसोड़, कारंजा व मनोरा तहसीलों के गावों मंे काम करेंगा।
Created On :   14 April 2023 3:18 PM IST