मास्क नहीं लगाने पर उपमुख्यमंत्री ने राकांपा विधायक रोहित पवार को फटकारा

Deputy Chief Minister reprimanded NCP MLA Rohit Pawar for not applying mask
मास्क नहीं लगाने पर उपमुख्यमंत्री ने राकांपा विधायक रोहित पवार को फटकारा
सेहत से समझौता नहीं मास्क नहीं लगाने पर उपमुख्यमंत्री ने राकांपा विधायक रोहित पवार को फटकारा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क न लगाने पर अपने भतीजे तथा राकांपा विधायक रोहित पवार को फटकार लगाई है। रविवार को उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोरोना की तीसरी लहर आई तो हमें जबरदस्त कीमत चुकानी पड़ेगी। बारामती में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शनिवार को अहमदनगर के कर्जत-जामखेड में विभिन्न परियोजनाओं के भूमिपूजन कार्यक्रम में कई लोगों ने मास्क नहीं लगाया था। कार्यक्रम में रोहित ने भी मास्क नहीं लगाया था। मैंने रोहित से कहा कि आप विधायक हैं। कम से कम आप मास्क का इस्तेमाल करिए। यदि आप मास्क का उपयोग करेंगे तो मैं लोगों को मास्क के इस्तेमाल के लिए कह सकता हूं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कार्यक्रमों में मंच पर भाषण के दौरान भी मास्क नहीं निकालता हूं। सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि कोरोना का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। लोग इस गलतफहमी में न रहे कि कोरोना खत्म हो गया है। कोरोना की बीमारी दोबारा कब तेजी से फैल जाएगी पता भी नहीं चलेगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद के जिलाधिकारी ने सुनील चव्हाण ने टीकाकरण के लिए सख्ती बरतने का फैसला किया है। औरंगाबाद में कोरोना टीके की कम से कम एक खुराक लेने वालों को ही राशन दुकानों, गैस एजेंसियों और पेट्रोल पंपों पर समानों और ईंधन की खरीदी की अनुमति है। लेकिन ऐसी स्थिति बारामती में न आने दे। इसके लिए टीकाकरण जल्द पूरा करें। 

 

Created On :   14 Nov 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story