उपमुख्यमंत्री बोले - महाविकास आघाड़ी में बर्तन से बर्तन टकराते रहेंगे

Deputy Chief Minister said - utensils will keep colliding with utensils in Mahavikas Aghadi
उपमुख्यमंत्री बोले - महाविकास आघाड़ी में बर्तन से बर्तन टकराते रहेंगे
टकराव पर बयान उपमुख्यमंत्री बोले - महाविकास आघाड़ी में बर्तन से बर्तन टकराते रहेंगे

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की ओर से राकांपा की शिकायत कांग्रेस आलाकमान से करने को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जवाब दिया है। सोमवार को सातारा में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कभी-कभी एक एक परिवार के भीतर भी टकराव होता रहता है। यहां महाविकास आघाड़ी में तो तीन परिवार हैं। तीनों परिवारों में बर्तन से बर्तन टकराएंगे ही। महाविकास आघाड़ी के बीच टकराव न हो, इसके लिए तीनों दलों के शीर्ष नेतृत्व को प्रयास और ध्यान देना चाहिए। जिससे कि राज्य की सरकार ठीक से चल सके। अजित ने कहा कि साल 1999 के बाद से लगातार 15 सालों तक कांग्रेस और राकांपा की आघाड़ी सरकार के समय भी झगड़े होते रहते थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पटोले को अपने शीर्ष नेतृत्व से शिकायत करने का अधिकार है। हम उसको महत्व नहीं देना चाहते हैं। राकांपा के साथ कोई घटना होने पर हम लोग भी कभी-कभी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे याफिर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से शिकायत करते हैं। राजनीति में ऐसा चलता रहता है। वहीं नागपुर में पटोले ने कहा कि पिछले ढाई सालों से राकांपा अपने सहयोगी दल कांग्रेस के सामने मुश्किलें पैदा कर रही है और भाजपा को ताकत देने का काम कर रही है। राकांपा एक तरीके से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का अपमान कर रही है। मैंने कांग्रेस नेतृत्व से गोंदिया जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव में राकांपा द्वारा भाजपा को समर्थन देने समेत अन्य मुद्दों को लेकर शिकायत की है। इस पर अगले कुछ दिनों में कांग्रेस नेतृत्व उचित फैसला करेगा। 

 

Created On :   16 May 2022 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story