यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने की आत्महत्या, इमारत की छत से कूद कर दी जान

Deputy director of UP tourism department committed suicide by jumping from the roof of the building
यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने की आत्महत्या, इमारत की छत से कूद कर दी जान
मुंबई यूपी पर्यटन विभाग के उप निदेशक ने की आत्महत्या, इमारत की छत से कूद कर दी जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के उपनिदेशक विमलेश औदिच्च ने मुंबई की बहुमंजिला इमारत में स्थित अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली है। विमलेश की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि काम के तनाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। उनके मुताबिक घर वालों को समय न दे पाने से परेशान 59 वर्षीय विमलेश ने दो महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने उन्हें 31 मार्च तक काम जारी रखने को कहा था। विभाग ने उन्हे लंबे समय से मुंबई कार्यालय में तैनात किया था और विमलेश मुंबई के तिलकनगर इलाके में स्थित गगन तारा हाउसिंग सोसायटी में रहते थे। 

इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित घर से उन्होंने सोमवार सुबह सवा आठ बजे के करीब छलांग गला दी। उन्हें जख्मी हालत में घाटकोपर के राजावाडी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी रमा ने पुलिस को बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले विमलेश उत्तर प्रदेश पर्यटन के लखनऊ कार्यालय के लिए काम कर रहे थे और फिलहाल मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में स्थित कार्यालय में पदस्थ थे। काम के चलते उन्हें लंबे समय तक घर से दूर रहना पड़ रहा था। इससे वे परेशान थे और इसी के चलते दो महीने पहले नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। फिर भी उन्हें 31 मार्च तक काम जारी रखने को कहा गया। इससे परेशान होकर उन्होंने जान दे दी। डॉक्टरों के मुताबिक ऊपर से गिरने के कारण लगी चोट के चलते उनकी जान गई है। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील काले ने बताया कि मामले में आकस्मिक दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। कोरोना संकट के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र में रहने वाले यूपी के प्रवासियों की मदद के लिए विमलेश कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया था। 

 

Created On :   21 Feb 2023 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story