दस्तखत कर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष! नवाब मलिक के खिलाफ भाजपा विधायक चला रहे थे हस्ताक्षर अभियान 

Deputy Speaker of the Assembly sitting signing! BJP MLA was running signature campaign against Nawab Malik
दस्तखत कर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष! नवाब मलिक के खिलाफ भाजपा विधायक चला रहे थे हस्ताक्षर अभियान 
गफलत दस्तखत कर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष! नवाब मलिक के खिलाफ भाजपा विधायक चला रहे थे हस्ताक्षर अभियान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे के लिए आंदोलन चली रही भाजपा ने शुक्रवार को विधान भवन परिसर में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान गफलत में विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि क्षिरवाल ने भी मलिक को हटाने की मांग वाले पत्रक पर हस्ताक्षर कर दिए।  

हस्ताक्षर मुहिम के तहत लगाए गए बोर्ड पर कई भाजपा विधायकों ने हस्ताक्षर किए, मजे की बात यह हुई कि इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष झिरवाल ने भी हस्ताक्षर कर दिए। इसको लेकर राजनीतिक चर्चा शुरु हो गई। विधानभवन की सीढ़ियों के बगल में रखे गए बोर्ड पर भाजपा नेता दस्तखत कर रहे थे। इसी दौरान वहां विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल पहुंचे, तभी भाजपा विधायक मंगेश चव्हाण ने झिरवाल को हस्ताक्षर करने के लिए पेन दिया और उनसे दस्तखत करने को कहा। इसके बाद विधानसभा उपाध्यक्ष ने मलिक को हटाने वाले मांग पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए तो इससे खुश भाजपा विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की।

विधायक मंगेश चव्हाण ने पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से भी हस्ताक्षर करने का अनुरोध किया। लेकिन आदित्य ठाकरे ने कलम लेकर भी हस्ताक्षर नहीं किए। इस मुद्दे पर गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि सीढ़ियों पर इतना हंगामा हो रहा था कि व्यक्ति भ्रमित हो रहा था। नरहरि झिरवाल सीधे सादे व्यक्ति हैं। वे आदिवासी समाज से आए हैं, ऐसे में उन्हें बिना वजह घेरना ठीक नहीं है।

Created On :   4 March 2022 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story