ईडी का समन रद्द कराने अदालत पहुंचे देशमुख, ऑनलाइन बयान दर्ज की मांग

Deshmukh reached HC to cancel the summons of ED, demand for recording of statement online
ईडी का समन रद्द कराने अदालत पहुंचे देशमुख, ऑनलाइन बयान दर्ज की मांग
हाईकोर्ट ईडी का समन रद्द कराने अदालत पहुंचे देशमुख, ऑनलाइन बयान दर्ज की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मनी लांड्रिग से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से जारी किए गए समन को रद्द किए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। आवेदन में समन को रद्द करने के अलावा देशमुख ने कोर्ट से आग्रह किया है कि इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल(एसआईटी) का गठन किया जाए। जिसमें मुंबई के बाहर के ईडी के अधिकारियों को शामिल किया जाए। आवेदन में देशमुख ने कोर्ट से निवेदन किया है कि ईडी को ऑनलाइन तरीके से मेरे बयान दर्ज करने का निर्देश दिया जाए। 

गुरुवार को न्यायमूर्ति रेवती मोहिते ढेरे के सामने देशमुख का आवेदन सुनवाई के लिए आया। लेकिन न्यायमूर्ति ने बिना किसी कारण का उल्लेख किए बिना देशमुख के आवेदन पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। न्यायमूर्ति ने कहा कि इस आवेदन को मेरे सामने सुनवाई के लिए न रखा जाए। इसलिए अब देशमुख के आवेदन पर कोर्ट की दूसरी पीठ के सामने सुनवाई होगी। आवेदन में देशमुख ने कहा है कि ईडी की ओर से उन्हें समय-समय पर जारी किए गए समन को रद्द किया जाए। ईडी अब तक देशमुख को पांच समन जारी कर चुकी है लेकिन देशमुख एक बार भी ईडी के कार्यालय में प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित नहीं हुए हैं। आवेदन में देशमुख ने कहा है कि मामले से जुड़े दस्तावेज उन्हें ऑनलाइन तरीके से ईडी के सामने रखने की अनुमति दी जाए और ईडी को ऑनलाइन मेरा बयान दर्ज करने के लिए कहा जाए। 

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर देशमुख के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद  ईडी ने देशमुख व उनके सहयोगियों के खिलाफ जांच शुरु की थी। ईडी के मुताबिक देशमुख ने गृहमंत्री रहते अपने पद का दुरुपयोग किया है। इसके अलावा देशमुख ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे के मार्फत मुंबई के बार व रेस्टोरेंट से चार करोड़ रुपए से अधिक की रकम वसूली है। नागपुर स्थित श्री साई शिक्षण संस्था के माध्यम से मनी लांड्रिग की गई है। इस संस्थान पर देशमुख के परिवार का नियंत्रण है।

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली थी राहत

बता दें कि इससे पहले देशमुख ने इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जहां से देशमुख को कोई राहत नहीं मिली थी लेकिन कोर्ट ने देशमुख को अपने उपलब्ध कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करने की छूट दी थी। ईडी ने इस मामले में देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे व निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया है। जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। बता दें कि पलांडे ने भी ईडी की ओर से खुद के खिलाफ दर्ज किए गए मामले को हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुनौती दी है। जिस पर जल्द ही सुनवाई हो सकती है। 

Created On :   2 Sept 2021 5:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story