- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भ्रष्टाचार से जुड़े मामले...
भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में देशमुख के जमानत आवेदन पर होगी सुनवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के जमानत आवेदन पर मंगलवार को मुंबई की सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। पिछले सप्ताह सीबीआई ने हलफनामा दायर कर देशमुख के जमानत का कड़ा विरोध किया था। सीबीआई के हलफनामे पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी थी। गौरतलब है कि देशमुख को मनीलांड्रिंग मामले में पहले ही बांबे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। ऐसे में यदि देशमुख को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिल जाती है तो उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा। प्रवर्तन निदेशालय ने देशमुख को पिछले साल गिरफ्तार किया था। तब से वे मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल में बंद है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता देशमुख फिलहाल जेल में न्यायिक हिरासत में है।
Created On :   17 Oct 2022 10:10 PM IST