देशमुख के पीए कुंदन शिंदे ने दायर किया जमानत आवेदन, कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब 

Deshmukhs PA Kundan Shinde files bail application, court seeks response from ED
देशमुख के पीए कुंदन शिंदे ने दायर किया जमानत आवेदन, कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब 
मनीलांड्रिंग मामला देशमुख के पीए कुंदन शिंदे ने दायर किया जमानत आवेदन, कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मनीलांड्रिंग मामले में आरोपी राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के निजी सहायक कुंदन शिंदे ने मुंबई की विशेष अदालत में जमानत आवेदन दायर किया है। आरोपी शिंदे ने जमानत आवेदन में कहा है कि मनी लांडरिग मामले में उनकी गिरफ्तारी कानूनी प्रक्रिया का घोर दुरुपयोग है। शिंदे फिलहाल जेल में हैं। न्यायाधीश ने शिंदे के आवेदन पर विचार करने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को एक नवंबर तक हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। शिंदे को ईडी ने जून 2021 में गिरफ्तार किया था। तब से वह जेल में है। शिंदे ने जमानत आवेदन में खुद पर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है और आरोपों को आधारहीन बताया है। उनका दावा है कि बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने उन पर जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से अस्पष्ट व बेबुनियाद है। ईडी ने दावा किया है कि वाझे ने अपने बयान में कहा है कि देशमुख ने उनका परिचय शिंदे से कराया था। जमानत आवेदन में शिंदे ने कहा है कि एक साजिश के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पिछले दिनों बांबे हाईकोर्ट ने देशमुख को मनीलांडरिंग मामले में जमानत प्रदान की थी। 


 

Created On :   13 Oct 2022 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story