बढ़ते संक्रमण के बावजूद नहीं हो रहा सेनिटाइजेशन , शो-पीस बने खड़े हैं नगर निगम के वाहन

Despite increasing infection, sanitation is not happening, municipal vehicles are standing as show-pieces
बढ़ते संक्रमण के बावजूद नहीं हो रहा सेनिटाइजेशन , शो-पीस बने खड़े हैं नगर निगम के वाहन
बढ़ते संक्रमण के बावजूद नहीं हो रहा सेनिटाइजेशन , शो-पीस बने खड़े हैं नगर निगम के वाहन

नहीं हो रहा सेनिटाइजेशन - वित्तीय स्थिति खराब होने का रोना रो रहे अफसर, पिछले साल छिड़काव से मलेरिया व डेंगू से भी मिली थी राहत
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों में दहशत भी बढऩे लगी है। इसके बाद भी नगर निगम सेनिटाइजेशन के कार्य में लगातार लापरवाही कर रहा है। पहले तो गली-मोहल्लों में गाहे-बगाहे निगम की टीम नजर आ जाती थी और क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त किया जाता था, लेकिन अब तो ऐसा हो ही नहीं रहा है। नगर निगम ऐसे ही कंजूसी करता रहा तो संक्रमण और तेजी से फैल सकता है। 
10 लाख के रसायन का छिड़काव हुआ
 नगर निगम ने पिछले एक साल में करीब 45 हजार लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइट का छिड़काव किया जिसमें से लगभग 26 हजार लीटर रसायन तो राजस्थान की एक संस्था ने नि:शुल्क प्रदान किया था, बाकी का रसायन खरीदा गया।
पॉजिटिव के घर भी सेनिटाइजेशन नहीं
जैसे ही किसी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीज मिलता है तो मरीज के परिजन और आसपास रहने वाले यह चाहते हैं कि उनके घरों के आसपास अच्छे से सेनिटाइजेशन करा दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। 
इनका कहना है
कोरोना के केस कम होने से सेनिटाइजेशन की टीमों को भी कम कर दिया गया था, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी टीमों को फिर से सक्रिय किया जा रहा है। जल्द ही पूरे शहर में तेजी से सेनिटाइजेशन कराया जाएगा। 
-भूपेन्द्र सिंह स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम 

Created On :   5 April 2021 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story