इस साल आधी है टैंकरों की मांग, गर्मी बढ़ने के बावजूद 145 की जगह सिर्फ 79 टैंकरों से जलापूर्ति

Despite rising heat, water supply from 79 tankers instead of 145
इस साल आधी है टैंकरों की मांग, गर्मी बढ़ने के बावजूद 145 की जगह सिर्फ 79 टैंकरों से जलापूर्ति
इस साल आधी है टैंकरों की मांग, गर्मी बढ़ने के बावजूद 145 की जगह सिर्फ 79 टैंकरों से जलापूर्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में लगातार बढ़ती गर्मी के बावजूद इस साल पीने के पानी के लिए टैंकरों की मांग पिछले साल की तुलना में आधी नजर आ रही है। राज्य के 78 गांवों और 159 बस्तियों में पीने के पानी के लिए कुल 79 टैंकर शुरू हैं। जबकि पिछले साल 13 अप्रैल 2020 को 132 गांवों और 298 बस्तियों में 145 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही थी। हालांकि पिछले एक महीने से टैंकरों की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य सरकार के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इसके अनुसार इस साल सूखा प्रभावित मराठवाड़ा में भी पानी के लिए टैंकरों की मांग कम है। जबकि बीते साल औरंगाबाद विभाग के आठ जिलों में 65 टैंकर शुरू थे। जबकि अमरावती विभाग में टैंकरों की मांग बढ़ी है। फिलहाल अमरावती में 4, बुलढढाणा में 9 और यवतमाल में 11 कुल 24 टैंकर शुरू हैं। जबकि बीते साल अमरावती विभाग में केवल तीन टैंकर शुरू थे। वहीं अभी ठाणे विभाग में 50 टैंकरों से जलापूर्ति हो रही है। ठाणे में 23, रायगड में 5, रत्नागिरी में 3 और पालघर में 19 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। नाशिक में 3 टैंकर और सातारा में 2 टैंकर शुरू है। नागपुर विभाग में अभी एक भी टैंकर की जरूरत नहीं पड़ी है। इससे पहले बीते 9 अप्रैल को राज्य सरकार ने कोरोना संकट के चलते टैंकर मंजूर करने का अधिकार जिलाधिकारी के बजाय उपविभागीय अधिकारी को दिया था।  

इस तरह बढ़ रही टैंकरों की मांग

तारीख                   शुरू टैंकरों की संख्या 

12 अप्रैल 2021       79

5 अप्रैल 2021         59

30 मार्च 2021        46

22 मार्च 2021        16

15 मार्च  2021        9 

Created On :   14 April 2021 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story