जाजागढ़ में एसडीओपी की दबिश, 270 ट्राली अवैध रेत जब्त -प्रतिबंध के बावजूद चरम पर काला कारोबार, अधिकारी बदले तो हुई धरपकड़

Despite the ban, black business of white sand at the peak, the occupation changed
जाजागढ़ में एसडीओपी की दबिश, 270 ट्राली अवैध रेत जब्त -प्रतिबंध के बावजूद चरम पर काला कारोबार, अधिकारी बदले तो हुई धरपकड़
जाजागढ़ में एसडीओपी की दबिश, 270 ट्राली अवैध रेत जब्त -प्रतिबंध के बावजूद चरम पर काला कारोबार, अधिकारी बदले तो हुई धरपकड़

डिजिटल डेस्क बरही  कटनी । रेत के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर भले ही प्रदेश सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है पर जिले में रेत का कारोबार कहीं खुलेआम तो कहीं रात के अंधेरे में चल रहा है। रेत तस्करों के लिए सुरक्षित स्थान बने बरही तहसील के जाजागढ़ में मंगलवार को एसडीओपी ने दबिश देकर अवैध रूप से भंडारित लगभग 270 सौ ट्राली (800 घन मीटर) रेत जब्त की। पुलिस की इस कार्यवाही से रेत तस्करों में हडक़म्प देखा जा रहा है।
थाना प्रभारी के साथ पहुंची एसडीओपी
विजयराघवगढ़ की नवागत एसडीओपी शिखा सोनी मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे बरही थाना प्रभारी अंकित मिश्रा एवं पुलिस स्टाफ के साथ जाजागढ़ पहुंचीं। यहां कई स्थानों में रेत के टीले देखकर उन्होने एसडीएम विजयराघवगढ़, तहसीलदार बरही एवं वन विभाग के अफसरों को सूचना दी। एसडीओपी की सूचना पर पहुंचे बरही नायब तहसीलदार चंद्रपाल इनवाते, डिप्टी रेंजर फारेस्ट रामयश मिश्रा, पअवारी राकेश शुक्ला की मौजूदगी में 8-10 स्थानों पर अवैध रूप से लगभग 270 ट्राली रखी थी। राजस्व विभाग के अधिकारियों को बुलाकर रेत की जब्ती कराई। राजस्व विभाग ने जब्त रेत ग्राम पंचायत की सुपुर्दगी में सौंपी। बताया गया है कि कुछ रेत के टीले निजी स्वामित्व एवं कुछ टीले शासकीय जमीन पर लगे थे।
पिपही नदी से हो रहा था उत्खनन
बताया जाता कि जाजागढ़ स्थित पिपही नदी से पिछले कई दिनों से अवैध उत्खनन हो रहा था। यहां से रात के अंधेरे में हाइवा और डम्परों से रेत का अवैध परिवहन धड़ल्ले से किया जा रहा था लेकिन पिछले एक सप्ताह में राजस्व, खनिज एवं पुलिस को एक भी वाहन नजर नहीं आया। एक पखवाड़े पहले बरही थाना की महिला एसआई मीनाक्षी पंद्रे ने रेत का अवैध परिवहन करते तीन वाहन पकड़े थे। रेत के अवैध भंडारण मामले में राजस्व विभाग के स्थानीय अमला सहित सरपंच, सचिव की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
इनका कहना है
जाजागढ़ में रेत के अवैध स्टाक
की जानकारी मिलने पर बरही थाना प्रभारी के साथ निरीक्षण किया, मौके पर कोई नहीं मिला। वहां 270 ट्राली अवैध रेत पाई गई। राजस्व विभाग के अमले को बुलाकर अवैध रेत जब्त कराई गई।
-शिखा सोनी, एसडीओपी विजयराघवगढ़

Created On :   4 March 2020 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story