6 पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुई एफआईआर, ‌‌बीजेपी विधायक राम कदम को घर पर ही रोका 

Despite the ban, MNS celebrated Dahi Handi festival
6 पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुई एफआईआर, ‌‌बीजेपी विधायक राम कदम को घर पर ही रोका 
पाबंदी के बावजूद MNS ने मनाया दहीहंडी उत्सव 6 पुलिस स्टेशनों में दर्ज हुई एफआईआर, ‌‌बीजेपी विधायक राम कदम को घर पर ही रोका 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पाबंदी के बावजूद महानगर के कई इलाकों में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने दहीहंडी उत्सव मनाया। मामले में मुंबई पुलिस ने मनसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ छह पुलिस स्टेशनों में एफआईआर दर्ज कर कई लोगों को हिरासत में ले लिया था। वहीं भाजपा विधायक राम कदम ने पुलिस स्टेशन में जाकर दहीहंडी कार्यक्रम का आयोजन करने का ऐलान किया था लेकिन मंगलवार सुबह ही पुलिसवाले उनके घर पर पहुंच गए जिसके बाद कदम ने घर में ही समर्थकों के साथ दहीहंडी उत्सव मनाया और सरकार के आदेश का विरोध किया। दहीहंडी उत्सव पर पाबंदी से नाराज मनसे कार्यकर्ताओं ने संदीप देशपांडे की अगुआई में महानगर के दादर इलाके में दहीहंडी उत्सव मनाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने देशपांडे और दूसरे लोगों के खिलाफ सरकारी आदेश के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली। इसी तरह साकीनाका इलाके में मनसे विभाग प्रमुख महेंद्र भानुशाली ने समर्थकों के साथ साकीनाका इलाके में दहीहंडी उत्सव मनाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इसी तरह कस्तूरबा, कालाचौकी, वरली, घाटकोपर पुलिस स्टेशनों में भी बिना इजाजत दहीहंडी कार्यक्रम का आयोजन करने वाले मनसे नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। डीसीपी शिवाजी राठौड ने बताया कि कई जगहों पर कुछ लोगों के गैरकानूनी रूप से जमा होकर दहीहंडी उत्सव मनाने की शिकायतें मिली हैं। प्राथमिक जांच के बाद इन मामलों में भी जल्द एफआईआर दर्ज की जा सकती है। 

सुधीर मुनगंटीवार पर भी केस

मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर के बाहर मंदिर खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार और पार्टी के 30 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। गामदेवी पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में कोरोना संक्रमण से जुड़े सरकारी आदेश के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। पार्टी ने सोमवार को महानगर के कई मंदिरों के बाहर शंखनाद आंदोलन किया था।  
 

Created On :   31 Aug 2021 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story