कर्मियों के काम पर लौटने के बावजूद भी नहीं दिखी चहल-पहल
By - Bhaskar Hindi |22 March 2023 4:26 PM IST
गोंदिया कर्मियों के काम पर लौटने के बावजूद भी नहीं दिखी चहल-पहल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में पिछले 7 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सरकारी और अर्धसरकारी कर्मचारी मंगलवार, 21 मार्च को दोपहर के बाद अपने-अपने कार्यालयों में काम पर लौटे। लेकिन कार्यालयों में चहल-पहल दिखाई नहीं दी। हालांकि, काम पर लौटने की घोषणा के बाद सरकारी कर्मचारी जिला परिषद कार्यालय, उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, तहसील कार्यालय आदि में अपनी-अपनी टेबलों पर बैठकर काम करते नजर आए। लेकिन कार्यालयों में अपने काम से आनेवाले सामान्य नागरिक दिखाई नहीं पड़े, मात्र प्रशासकीय इमारत में स्थित दुय्यम निबंधक कार्यालय में हड़ताल खत्म होते ही अपने कामकाज के लिए आनेवाले लोगों की कतार लगी नजर आई। जबकि अन्य कार्यालय कर्मचारियों की उपस्थिति के बावजूद सुनसान दिखाई पड़े।
Created On :   22 March 2023 4:25 PM IST
Next Story