डेवलपमेंट के नाम पर उजाड़ दिया स्टेशन : प्लेटफॉर्म नंबर-6 के सामने गड्ढा खोदकर छोडऩे से परेशानी, नंबर-1 के सामने बिखरी निर्माण सामग्री

Destroyed station in the name of development: Trouble leaving the pit in front of platform number-6
डेवलपमेंट के नाम पर उजाड़ दिया स्टेशन : प्लेटफॉर्म नंबर-6 के सामने गड्ढा खोदकर छोडऩे से परेशानी, नंबर-1 के सामने बिखरी निर्माण सामग्री
डेवलपमेंट के नाम पर उजाड़ दिया स्टेशन : प्लेटफॉर्म नंबर-6 के सामने गड्ढा खोदकर छोडऩे से परेशानी, नंबर-1 के सामने बिखरी निर्माण सामग्री

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर स्टेशन को नया लुक देने के नाम पर पिछले एक साल से इसे उजाड़ कर रख दिया गया है। चाहे प्लेटफॉर्म नंबर एक हो या फिर 6 की बात हो, हर जगह निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है। इतना ही नहीं प्लेटफॉर्म नंबर-6 के सामने तो गहरा गड्ढा खोदकर उसकी मिट्टी सामने ही बिखेर दी गई है,  जिससे यात्रियों के साथ रेलवे कर्मचारियों को भी आवागमन में काफी असुविधा हो रही है। हर जगह बिखरी मिट्टी पर जरा सा पानी गिरते ही वह कीचड़ में तब्दील हो जाती है, इस वजह से प्लेटफॉर्म तक पैदल नहीं जा सकते। रेलवे अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने से ठेकेदार द्वारा भी काफी धीमी गति से काम कराया जा रहा है। जानकारों की मानें तो स्टेशन को नया लुक देने के लिए 15 अगस्त 2021 तक का समय निर्धारित किया गया है, मगर जिस गति से काम चल रहा है उसे देखकर तो नहीं लगता कि तय समय में यह काम पूरा हो पाएगा।
27 करोड़ रुपए की लागत से हो रहा सौंदर्यीकरण 
सूत्र बताते हैं कि रेलवे स्टेशन का नए सिरे से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक में आसमानी सीलिंग लगाई जा रही है तो वहीं सामने की ओर पूरी तरह से काँच लगाकर एयरपोर्ट की तर्ज पर इसे विकसित किया जा रहा है। इसी प्रकार प्लेटफॉर्म नंबर-6 की ओर भी नया लुक दिया जा रहा है। इन कार्यों के लिए 27 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है।
26 जनवरी को होना था लोकार्पण -  सूत्रों की मानें तो अधिकारियों द्वारा रुचि न लिए जाने के कारण सभी कार्य काफी धीमी गति से चल रहे हैं। बताया जाता है कि पहले इस नए लुक का लोकार्पण 26 जनवरी को किया जाना था, मगर समय पर कार्य पूरा नहीं होने के कारण अब इसकी अगली तिथि 15 अगस्त तय की गई है।
* प्लेटफार्म 6 में पोर्च का काम किया जा रहा है, तीन से चार दिनों में काम कम्पलीट हो जाएगा। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। जल्द ही स्टेशन नए लुक में नजर आएगा। 
राहुल जयपुरियार, सीपीआरओ पमरे

Created On :   14 July 2021 3:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story