जंगल तबाह कर बना दी कोयले की खदान

Destroyed the forest and made a coal mine
जंगल तबाह कर बना दी कोयले की खदान
कोतवाली थाने में पकड़ा गया कोयला, मामला वन विभाग को सौंपा जंगल तबाह कर बना दी कोयले की खदान

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में पांडे चौक कश्मीरा गोदाम के पास सोमवार की रात पुलिस ने एक लोडिंग वाहन को पकड़ा, जिसमें कोयला लोड था। जानकारी लगने पर वन विभाग की टीम थाने पहुँची और वाहन चालक से पूछताछ की। जानकारोंं के अनुसार पूछताछ में चौकाने वाला खुलासा हुआ कि कटंगी से लगे सघन जंगल में अवैध कटाई कर वहाँ कोयला तैयार कर इसकी सप्लाई की जाती है।
सूत्रों के अनुसार कोतवाली पुलिस द्वारा बीती रात लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 जीबी 2270 को पकड़ा गया, जिसमें कोयला लोड था। चोरी का कोयला होने के संदेह में पुलिस ने चालक बबलू चक्रवर्ती व गोदाम संचालक श्रेयांश जैन को पकड़ा था। पूछताछ के बाद कोयला परिवहन की टीपी न होने पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जाँच में लिया गया। जाँच टीम के अनुसार पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वह कोयला कटंगी से लेकर आया था। उसने इस बात का खुलासा किया कि कटंगी से लगे सघन जंगल में पेड़ों का कत्लेआम कर वहाँ कोयला तैयार किया जाता है और इसकी सप्लाई जबलपुर में कई स्थानों पर की जाती है। इस खुलासे के बाद वन विभाग द्वारा प्रकरण को जाँच में लिया गया है।
तस्करी से जुड़ा मामला
जानकारों के अनुसार पकड़े गए कोयले का मामला तस्करी से जुड़ा नजर आ रहा है। इसकी जाँच किए जाने पर कई बड़े खुलासे होने की संभावना है और इस कारोबार से जुड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
लंबे समय से हो रही सप्लाई
पकड़े जाने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस कर्मियों से विनती की गई कि उसे छोड़ दिया जाए। वह फिर कभी यह काम नहीं करेगा पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि कोयले की सप्लाई लंबे समय से की जा रही है। कटंगी से लगे जंगल में तैयार किया जा रहा कोयला शहर के कई व्यापारी चोरी-छिपे खरीदते हैं।
अवैध परिवहन का मामला
अवैध रूप से कोयला परिवहन करने के मामले में लोडिंग वाहन व कोयला जब्त किया गया है। कोयला कहां से लाया गया है, इसकी जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य उजागर होगे उस आधार पर अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
फरीद खान, डिप्टी रेंजर

 

Created On :   31 May 2022 11:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story