रेल लाइन का डेटोनेटर फटा, धामके में एक रेलकर्मी घायल

Detonator of the railway line cracked, a railway worker injured in blast
रेल लाइन का डेटोनेटर फटा, धामके में एक रेलकर्मी घायल
रेल लाइन का डेटोनेटर फटा, धामके में एक रेलकर्मी घायल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । डीआरएम कार्यालय के समीप सुबह अचानक डेटोनेटर फट गया। पुरानी सिक लाइन में हुए धमाके के बाद एक रेल कर्मचारी घायल हो गया। इस हादसे के शिकार हुए कर्मचारी को केन्द्रीय रेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। रेल लाइन पर यह हादसा कैसे हुआ आरपीएफ ने इसकी जांच शुरू कर दी है।
डीआरएम कार्यालय के समीप स्थित पुरानी सिक लाइन में सुबह 10.30 बजे जोर से धमाका हुआ। रेल लाइन पर रखा डेटोनेटर फटने से  समीप खड़े कार्यालय अधीक्षक एमके शर्मा घायल हो गए। उस दौरान सिक लाइन में मौजूद रेल कर्मचारियों ने ओएस श्री शर्मा को उपचार के लिये रेल अस्पताल में भर्ती करा दिया। बताया जाता है कि पुरानी सिक लाइन में चारों तरफ कबाड़ पड़ा है। सिक लाइन में डेटोनेटर को डिस्पोज करने कबाड़ के साथ रखा गया था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि किसी ने शरारत करने के इरादे से डेटोनेटर रेल पटरी पर रख दिया, उसके बाद बोगी के शंटिंग होते ही फट गया।  इस हादसे में घायल ओएस एमके शर्मा के दाहिने पैर की जांघ में छर्रा घुस गया जिसे उपचार कर बाहर निकाले जाने के बाद कर्मी की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई।
कोहरे में होता है इस्तेमाल
सर्दी के दिनों में रेल ट्रैक पर छा रहे घने  कोहरे के दौरान सिग्नल के पास डेटोनेटर को फोड़कर धमाका किया जाता है। रात के समय ऐसा इसलिये किया जाता है कि ट्रेन के पायलट को इस बात का आभास हो जाए कि सिग्नल पास में आ गया है।
डेटोनेटर फटने से एक कर्मचारी घायल हो गया। गनीमत थी कि डेटोनेटर के छर्रे कहीं और नहीं लगे। रेलवे की लापरवाही के चलते ऐसी घटना हुई है। विस्फोटक सामग्री  को ऐसे कहीं भी नहीं रखा जाना चाहिये। ऐसा कैसे हुआ इस पूरे मामले की जांच किया जाना जरूरी है।
-बीएन शुक्ला, मंडल अध्यक्ष डब्ल्यूसीआरईयू

 

Created On :   1 March 2018 1:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story