सिरसा के ट्वीट पर करण के बचाव में उतरे देवडा, कहा- नशे में नहीं थे फिल्मी सितारे

Devda came in defense of Karan on Sirsas tweet, said - There were no drunk film stars
सिरसा के ट्वीट पर करण के बचाव में उतरे देवडा, कहा- नशे में नहीं थे फिल्मी सितारे
सिरसा के ट्वीट पर करण के बचाव में उतरे देवडा, कहा- नशे में नहीं थे फिल्मी सितारे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिरोमणी अकाली दल विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने करण जौहर के घर पर हुई पार्टी का वीडियो ट्वीट कर फिल्मी सितारों के नशे में होने का दावा किया था लेकिन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष मिलिंद देवडा ने इसे गलत बताया है। देवडा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि इस पार्टी में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं जो वीडियों में भी नजर आ रहीं हैं। वहां कोई नशे में नहीं था। जिन लोगों को आप नहीं जानते उनके बारे में झूठ फैलाना और बदनाम करना बंद करें। मुझे उम्मीद है कि आप में बिना शर्त माफी मांगने का साहस होगा। इसके बाद सिरसा ने फिर जवाबी ट्वीट में लिखा कि मैं मिलिंद देवडा या उनके परिवार को नहीं जानता। यह वीडियो किसी को परेशान करने के लिए नहीं बल्कि बॉलीवुड सितारों की सच्चाई सामने लाने के लिए साझा किया जो खुद नशा करते हैं और युवाओं को नशेड़ी बताते हैं। उन्होंने लिखा कि मैं नशा करने वालों से कभी माफी नहीं मांगूंगा। सिरसा ने वीडियो शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण धवन और करण जौहर को भी ट्वीट किया था।  


 

Created On :   31 July 2019 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story