देवेंद्र फडणवीस बोले - लाउडस्पीकर पर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करें पालन

Devendra Fadnavis said - government should follow the order of the Supreme Court on loudspeakers
देवेंद्र फडणवीस बोले - लाउडस्पीकर पर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करें पालन
सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार देवेंद्र फडणवीस बोले - लाउडस्पीकर पर राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करें पालन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के बारे में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश का पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अदालत के आदेश का पालन नहीं करता है तो सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। सोमवार को राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे-पाटील की ओर से लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के संबंध में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का भाजपा ने बहिष्कार कर दिया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में फडणवीस ने कहा कि यदि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करेगी तो भाजपा अपनी अगली रणनीति तय करेगी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यदि हिंदू समाज के लोग त्यौहारों के समय रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं करते हैं तो दूसरे समाज को भी अदालत के आदेश का पालन करना करना चाहिए। फडणवीस ने कहा कि भाजपा को सर्वदलीय बैठक के लिए निमंत्रण मिला था। लेकिन मुंबई में बीते चार से पांच दिनों में हुई घटनाओं को देखकर लगता है कि सरकार ने संवाद के लिए जगह नहीं रखा है। हिटलशाही से संवाद नहीं बल्कि संघर्ष किया जाता है। फडणवीस ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री ही शामिल नहीं हुए थे तो हम वहां पर जाकर क्या करते? गृहमंत्री को फैसले लेने का कोई अधिकार भी नहीं है। 

सरकार में हिम्मत नहीं है तो स्पष्ट करें

गृहमंत्री की ओर से लाउडस्पीकर लगाने अथवा हटाने के बारे में दिए गए बयान पर फडणवीस ने कहा कि संविधान और कानून के अनुसार सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। यदि सरकार में हिम्मत नहीं है तो वह स्पष्ट करें। इसके बाद भाजपा अपना फैसला करेगी। 
 

Created On :   25 April 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story