- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जुहू स्थित प्रतिष्ठित इस्कॉन मंदिर...
जुहू स्थित प्रतिष्ठित इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालु की मौत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के जुहू इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में बिजली के झटके से एक श्रद्धालु की मौत हो गई। हादसा रविवार को रामनवमी के कार्यक्रम के बाद देर रात हुआ। मामले में जुहू पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालु का नाम प्रद्युम्न नाथ है। दरअसल रामनवमी के मौके पर मंदिर में अतिरिक्त साजसज्जा की गई थी और चारों तरफ बल्ब लगाए गए थे। वहां मौजूद लोगों को गर्मी से बचाने के लिए पंखे भी लगाए गए थे। भजन आदि के बाद प्रद्युम्न गार्डन में खाना खाने गए थे। इसी दौरान उन्होंने गर्मी महसूस करने पर पंखा अपनी ओर करने की कोशिश की लेकिन पंखे को हाथ लगाते ही उन्हें बिजली का जोर का झटका लगा। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ठेकेदार तेजराज कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की छानबीन की जा रही है।
Created On :   11 April 2022 9:06 PM IST