ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या ,आधी रात को हुई वारदात, हमलावरों का सुराग नहीं 

Dhaba operator shot dead, midnight attack, no clue of attackers
ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या ,आधी रात को हुई वारदात, हमलावरों का सुराग नहीं 
ढाबा संचालक की गोली मारकर हत्या ,आधी रात को हुई वारदात, हमलावरों का सुराग नहीं 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित बुढ़ागर में बीती रात 12 बजे के करीब एक ढाबा संचालक को उसके घर के दरवाजे पर ही गोली मार दी गई। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों के बाहर निकले तो ढाबा संचालक को गंभीरावस्था में दरवाजे पर पड़ा हुआ देखा। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल ढाबा संचालक की रात डेढ़ बजे एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। उधर इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल रहा। 
 सूत्रोंं के अनुसार बुढ़ागर वार्ड क्रमांक 10 निवासी पुरुषोत्तम असाटी का पुत्र रिषी असाटी उम्र 26 वर्ष बुढ़ागर मोड़ पर ढाबा चलाता था। बीती रात पौने 12 बजे के करीब  ढाबा बंद कर वह अपनी एक्टिवा से घर पहुँचा और दरवाजा खटखटाया। उसी दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन जल्द ही बाहर निकले तो देखा कि रिषी लहूलुहान होकर एक्टिवा के नीचे दबा हुआ पड़ा था। गंभीर हालत में परिजन उसे तत्काल पनागर अस्पताल लेकर पहुँचे वहाँ से उसे मेट्रो अस्पताल रेफर किया गया जहाँ पहुँचने पर रात डेढ़ बजे चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली लगने से ढाबा संचालक की मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से पूछताछ कर हत्या का मामला दर्ज कर जाँच में लिया है। 
-माथे पर लगी थी गोली 
पुलिस के अनुसार हमलावरों की संख्या कितनी थी और हमलावर कौन थे इसकी जानकारी नहीं लग सकी है, लेकिन गोली चलाने वाला घात लगाकर बैठा था और उसने रिषी के काफी करीब आकर सीधे माथे पर गोली मारी जिससे उसकी मौत हो गयी। पीएम के दौरान मृतक के सिर में फँसी गोली का बुलेट व घटनास्थल की जाँच के दौरान चले हुए कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। 
मातम में बदलीं खुशियाँ 
मृतक के बड़े भाई दीपक ने पुलिस को बताया कि रिषी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। कुछ दिनों पहले उसकी शादी पक्की हुई थी। 25 नवम्बर को उसकी लगुन थी और 5 दिसम्बर को उसकी शादी होना तय हुआ था। परिजन शादी की तैयारी में जुटे थे। इस घटना से परिजन सदमे में हैं और घर की खुशियाँ मातम में बदल गयीं। 
ढाबा में विवाद की आशंका 
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में दो टीमों को हमलावरों की तलाश में लगाया गया है। वहीं परिजनों और रिषी के परिचितों से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसका किसी से कोई विवाद तो नहीं था। वहीं इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि ढाबा में किसी को शराब पीने से मना करने पर कहा-सुनी हुई थी। पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिससे हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी होने की संभावना जताई जा रही है। पी-4
अज्ञात हमलावरों की तलाश 
ढाबा संचालक की हत्या के मामले में अज्ञात हमलावरों की तलाश के लिए दो टीमों को लगाया गया है। प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि मृतक का किसी से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। 
-सारिका पांडे, टीआई 
 

Created On :   25 Nov 2019 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story