ट्रैक्टर की टक्कर से ढाबा कर्मी की मौत - गोसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा 

Dhaba worker killed in tractor collision - accident occurred in Gosalpur police station area last night.
ट्रैक्टर की टक्कर से ढाबा कर्मी की मौत - गोसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा 
ट्रैक्टर की टक्कर से ढाबा कर्मी की मौत - गोसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोसलपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया रेलवे पुल के पास बीती रात तेज गति से भाग रहे ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार ढाबा कर्मी सहित दो लोग घायल हो गये। घायलों में एक के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। पुलिस के अनुसार सिमरिया रेलवे पुल के पास एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुँची पुलिस को विनय कोल ने बताया कि वह एवं राहुल विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष मूलत: फूलपुर यूपी के रहने वाले हैं। दोनों मोहतरा में पांडे ढाबा में काम करते थे। सोमवार की रात  ढाबा मालिक शुभांशु पांडे के कहने पर बाइक क्रमांक एमपी 20 एनजे 9724 से भैसों के लिए चुनी लेने ग्राम रिठौरी गये थे। वहाँ से लौटते समय घाट सिमरिया पुराने पुल की ओर से रिठौरी जाने वाले मार्ग पर एक ट्रैक्टर का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आया और बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह और राहुल बाइक से  गिरकर घायल हो गये और राहुल की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं ट्रैक्टर चालक अँधेरे में वाहन लेकर भाग गया और ट्रैक्टर का नंबर नहीं देख पाया। घायल से पूछताछ कर पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी ट्रैक्टर चालक की पतासाजी के प्रयास शुरू किए हैं। 

Created On :   12 May 2021 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story