- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- बजेंगी शहनाईयां, राजमार्ग में...
बजेंगी शहनाईयां, राजमार्ग में संचालित होंगे ढाबे - छूट को लेकर प्रशासन ने साफ की तस्वीर
डिजिटल डेस्क कटनी । वैवाहिक कार्यक्रम के इंतजार में बैठे लोगों के लिए यह अच्छी खबर है कि इसमें प्रशासन ने हरी झण्डी दे दी है। बशर्ते इसके लिए विधिवत रुप से अनुमति लेना पड़ेगा। वैवाहिक कार्यक्रम में दोनो पक्षों से कितने लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। यह बात स्थान और आसपास के वातावरण पर निर्भर करेगा। कलेक्टर शशि भूषण सिंह ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इसमें सीईओ जिला पंचायत जगदीश चंद्र गोमे, एडीएम साकेत मालवीय भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने छूट और प्रतिबंध के एक-एक बिंदुओ का विस्तृत उल्लेख किया ताकि आम लोगों में किसी तरह से भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो। कलेक्टर ने साफ शब्दों में यह कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इस बात का ध्यान हम सभी को रखना होगा।
दुकानों के संबंध में यह निर्देश
रेडीमेड या फिर अन्य दुकानों के संबंध मेें प्रशासन ने कहा कि मार्केट प्लेस की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जो दुकानें ऐसी जगहों पर हैं, जहां पर भीड़ नहीं होने की संभावना है। वे निर्धारित शर्तों का पालन कर दुकान खोल सकते हैं। राज्य सरकार ने शादी के कार्यक्रम में दोनो पक्षों से पचास लोगों को सशर्त अनुमति देने की बात कही है। इसका पालन भी जिले में किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि लोगों की यह संख्या जगह के क्षेत्रफल पर निर्भर करेगा। यदि जिस जगह पर शादी का कार्यक्रम होना है। वहां पर इतनी अधिक जगह नहीं है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एक साथ पचास लोग आ सकें। तब इसकी अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए विधिवत रुप से लोगों को आवेदन देना होगा। आवेदन परीक्षण के बाद ही शादी की अनुमति दी जाएगी।
ढाबों में मिलेगा भोजन
राजमार्ग में संचालित होने वाले ढाबों में भी राहगीरों को भोजन मिल सकेगा। यहां पर भी प्रशासन ने यह शर्त रखी है कि जो भी ढाबा में खाना बनाने और परोसने का काम करेगा। उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराना होगा। इसके साथ सोशल डिस्टेंस का पालन भी करना होगा। ग्राहकों की भीड़ किसी ढाबे में न लगने पाए। इसकी जिम्मेदारी ढाबा संचालकों की होगी।
Created On :   5 May 2020 6:58 PM IST