धनंजय मुंडे ने पंकजा को दिया आघाडी में आने का ऑफर!

Dhananjay Munde offered Pankaja to come to Aghadi!
धनंजय मुंडे ने पंकजा को दिया आघाडी में आने का ऑफर!
एक मंच पर भाई-बहन धनंजय मुंडे ने पंकजा को दिया आघाडी में आने का ऑफर!

डि़जिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश की राजनीति में एक-दूसरे के धुर विरोधी राज्य के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे लंबे समय बाद एक मंच पर नजर आए। इस दौरान धनंजय ने इशारों ही इशारों में पंकजा को महाविकास आघाड़ी में आने के लिए ऑफर दिया। हालांकि पंकजा ने कहा है कि धनंजय की टिप्पणी का कोई अलग मतलब निकालने की जरूरत नहीं है। बुधवार को राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने पद्मश्री डॉ. तात्याराव लहाने के ‘रघुनाथ नेत्रालय’ का उद्धाटन किया। लहाने ने अपने ससुर तथा पूर्व विधायक रघुनाथ मुंडे के नाम पर निजी अस्पताल शुरू किया है। इस मौके पर धनंजय ने कहा कि मुझ से प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे बातचीत में कह रहे थे कि यदि पंकजा अपना लेंस बदलकर महाविकास आघाड़ी का लेंस लगाएंगी तो अच्छा होगा। धनंजय ने कहा कि ऐसा मेरा नहीं बल्कि आदित्य का कहना है। मुंडे के लेंस बदलने का आशय भाजपा छोड़कर महाविकास आघाड़ी में शामिल होने को लेकर था। इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने पंकजा से मुखातिब होते हुए कहा कि उम्मीद है कि आपको लेंस लगाने की जरूरत न पड़े। यदि जरूरत पड़ भी गई तो आपको कौन सा लेंस लगाना चाहिए, मैंने केवल इतना ही धनंजय से कहा है। 

वहीं कार्यक्रम में पंकजा ने मंत्री धनंजय और आदित्य से पहले भाषण दिया था। पंकजा ने कहा कि  मुंडे-महाजन के लेंस से खुद को बड़ा करते-करते आज धनंजय को शरद पवार के लेंस से देखने का सौभाग्य मिला है। यह भाग्य काफी कम लोगों को नसीब हुआ है। लेकिन धनंजय बड़े भाग्यवान हैं। इस दौरान पंकजा ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आदित्य राज्य को नई दृष्टि देंगे। उनके लेंस की ओर युवा अपेक्षा से देख रहे हैं। वहीं पत्रकारों से बातचीत में पंकजा ने कहा कि कार्यक्रम में सभी दल के नेता मौजूद थे। इस तरह के कार्यक्रमों में राजनीतिक टिप्पणी होती रहती है। इसलिए धनंजय की टिप्पणी का कोई अलग अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। 

राज्यसभा की छठवीं सीट चमत्कारिक-  अमित देशमुख

इस कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि पंकजा मुझसे कह रही थीं कि डा. लहाने की राजनीति में आने की इच्छा है। अमित ने कहा कि यह संयोग ही है कि लहाने अभी सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव घोषित हुए हैं। जून महीने में विधान परिषद की कुछ सीटें रिक्त होने वाली हैं। देशमुख ने कहा कि राज्य में अभी राज्यसभा की छठवीं सीट को लेकर चर्चा शुरू है। राज्यसभा की छठवीं सीट काफी चमत्कारिक है। इस सीट से कौन चुनाव जीतेगा। इस पर महाराष्ट्र के लोगों को बारिकी से नजर है। देशमुख ने लहाने का नाम लिए बिना कहा कि ऐसा नहीं है कि वे राजनीति में आएंगे ही। यदि वे राजनीति में आएंगे तो मुझे नहीं लगता है कि उन्हें कोई कठिनाई होगी। देशमुख ने कहा कि राज्य में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से पोस्ट ग्रेजुएट नेत्र विज्ञान संस्था स्थापित की जाएगी। मुझे उम्मीद है कि इस संस्था को साकार करने में डा लहाने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे। 


 

Created On :   18 May 2022 9:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story