धनराज माने पर राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का जिम्मा 

Dhanraj Mane is entrusted with task of implementing National Education Policy in state
धनराज माने पर राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का जिम्मा 
जिम्मेदारी धनराज माने पर राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने का जिम्मा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने संबंधी कामकाज की जिम्मेदारी डॉ. धनराज माने को दी है। माने को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संचालक पद पर नियुक्ति किया गया है। उन्हें राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक पद पर काम करने का अनुभव भी है। अब माने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेंगे। शुक्रवार को राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग की तरफ से इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया है। सरकार ने दिव्यांग व्यक्ति अधिकार अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार एक अधिसंख्य पद सृजित करके उस पर माने की नियुक्ति की है। यह पद अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निदेशक के नाम से जाना जाएगा। शासनादेश के अनुसार माने को राज्य के गैर कृषि विश्वविद्यालय, डीम्ड विश्वविद्यालय, स्वयं वित्त पोषित विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने के बारे में समीक्षा करके सरकार को रिपोर्ट सौंपना होगा। उन्हें नई शिक्षा नीति को लागू करने को लेकर विश्वविद्यालयों को मार्गदर्शन करना होगा। साथ ही विश्वविद्यालयों के समस्याओं का निराकरण भी करना होगा। उन्हें प्राचार्य, शिक्षक और विद्यार्थियों और संस्था चालकों के लिए कार्यशाला आयोजित करना पड़ेगा। माने को राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधी राज्य सरकार की बैठकों में हाजिर रहना होगा। उन्हें राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कामकाज के लिए स्टॉफ और अन्य व्यवस्था पुणे के उच्च शिक्षा निदेशक को करनी होगी। 
 

Created On :   23 Dec 2022 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story