कैसर पीडित मरीज की मदद के लिये आगे आये धरमपुर थाना प्रभारी

Dharampur police station in-charge came forward to help the patient suffering from cancer
कैसर पीडित मरीज की मदद के लिये आगे आये धरमपुर थाना प्रभारी
पन्ना कैसर पीडित मरीज की मदद के लिये आगे आये धरमपुर थाना प्रभारी

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के धरमपुर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी सुधीर बेगी जरूरतमंदो की सहायता के लिये समय-समय पर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। धरमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भखुरी निवासी राधिका पटेल जो कि कैंसर की बीमारी से पीडि़त है आर्थिक रूप से उनका परिवार उपचार कराने में असमर्थ है। जिनकी जानकारी सामने आने पर थाना प्रभारी द्वारा श्री पटेल का उपचार हो सके इसके लिये आगे आकर स्थानीय समाजसेवियों से बातचीत करते हुए २१ हजार रूपये की मदद राशि जोडक़र उपलब्ध कराई गई है। जिसमें रामरतन साहू, रामगुलाब त्रिपाठी, रामबाबू गौतम, बबलू जैन, गुड्डा जैन पिन्टू दुबे आदि द्वारा सहयोग प्रदान किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा जरूरत पडऩे पर और मदद जुटाने का भरोसा कैंसर पीडि़त परिजनों को दिया गया है। थाना प्रभारी इसके पूर्व में भी बीमार जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर चुके है। उनके द्वारा एक दिव्यांग व्यक्ति को पूर्व में जयपुर भेजकर कृत्रिम पैर लगवाया गया था। इसके अलावा धरमपुर में आंधी-तूफान से एक अनाथ बेटी का घर उजड़ जाने के बाद उन्होनें उसकी मदद करते हुए मकान का निर्माण कार्य भी करवाया गया था।  

Created On :   6 July 2022 10:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story