धर्माधिकारी बांबे हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश, नांदराजोग हुए रिटायर 

Dharmadhikari become Executive Chief Justice of Bombay High Court
धर्माधिकारी बांबे हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश, नांदराजोग हुए रिटायर 
धर्माधिकारी बांबे हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश, नांदराजोग हुए रिटायर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति भूषण प्रद्युम्न धर्माधिकारी को हाईकोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया हैं। राष्ट्रपति ने संविधान प्रदत्त अधिकारों के तहत तत्काल प्रभाव से श्री धर्माधिकारी की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के रुप में नियुक्ति की है। इसको लेकर जारी अधिसूचना के मुताबिक श्री धर्माधिकारी को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद के दायित्व निवर्हन की जिम्मेदारी दी गई है।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नांदराजोग बीते शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए। इसके चलते राष्ट्रपति ने धर्माधिकारी को हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद से जुड़े दायित्वों का निर्वहन करने के लिए कहा है। नागपुर निवासी श्री धर्माधिकारी फिलहाल बांबे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति हैं। पिछले दिनों न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। जिसके बाद न्यायमूर्ति बी पी धर्माधिकारी हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति बन गए। फिलहाल वे आपराधिक मामलों से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई कर रहे हैं। 

 

Created On :   24 Feb 2020 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story