- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- संजय राऊत के ट्वीट पर जुगलबंदी,...
संजय राऊत के ट्वीट पर जुगलबंदी, संबित बोले - पुत्र मोह में इंद्रप्रस्थ गंवाने जा रहे हैं धृतराष्ट्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत अक्सर विपक्ष पर हमला करने शेरो-शायरी का इस्तेमाल करते हैं। सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर केंद्र व महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी के बीच राऊत के ट्वीट का भाजपा व मनसे नेताओं ने उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। गुरुवार को राऊत ने ट्वीट किया कि "उनसे कहना की..किस्मत पे इतना नाज ना करें...हमने बारिश में भी जलते मकान देखे हैं। जय महाराष्ट्र।’
संजय राऊत के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी राऊत को जवाब देते हुए ट्वीट किया कि, "हे संजय, क्योंकि मैंने आपको दिव्य चक्षु प्रदान किए हैं, जरा अपने समीप बैठे "धृतराष्ट्र’ से कहिए की पुत्र मोह में वे इंद्रप्रस्थ गवाने जा रहे हैं।’ मनसे नेता अमेय खोपकर ने राऊत के ट्वीट पर ट्विट किया, "उनसे कहना..बीएमसी पर इतना नाज ना करें..हम बारिश में हरसाल, पानी में भरी मुंबई देखते हैं। जय महाराष्ट्र, जय मनसे’।
प्रदेश भाजपा की प्रवक्ता श्वेता शालिनी ने भी राऊत को ट्विटर पर कुछ यू जवाब दिया, "जो जलाता है किसी को खुद भी जलता है जरुर, शमा भी जलती रही परवाना जल जाने के बाद’
Created On :   20 Aug 2020 6:06 PM IST