- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- एसीबी की गिरफ्तारी के बाद धुलिया के...
एसीबी की गिरफ्तारी के बाद धुलिया के नापतौल निरीक्षक निलंबित
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा गिरफ्तार धुलिया के शिरपुर विभाग के नापतौल विभाग के निरीक्षक एस के पाटील को निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को राज्य सरकार के खाद्य व नागरिक आपूर्ति व ग्राहक संरक्षण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। फौजदारी मामले में पाटील को 8 दिसंबर 2021 को 48 घंटे से अधिक समय के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया था। इसलिए सरकार ने उन्हें अब महाराष्ट्र नागरी सेवा नियम के तहत 8 दिसंबर 2021 से निलंबित कर दिया है।
पाटील सरकार के अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे। निलंबन की अवधि में पाटील का मुख्यालय मुंबई के नापतौल विभाग के नियंत्रक का कार्यालय होगा। वे नापतौल विभाग के नियंत्रण के बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। निलंबन का आदेश कायम रहने तक पाटील निजी नौकरी अथवा खुद के व्यापार व उद्योग में निवेश नहीं कर सकेंगे। यदि पाटील निलंबन की अवधि में निजी नौकरी, व्यापार और उद्योग धंधे से जुडेंगे तो उन्हें निर्वाह भत्ता उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।
Created On :   28 Jan 2022 9:42 PM IST