सड़क पर गाय आने से पलटी डायल 100 - एसआई सहित 4 घायल 

Dial 100 - 4 injured including SI on arrival of cow on the road
सड़क पर गाय आने से पलटी डायल 100 - एसआई सहित 4 घायल 
सड़क पर गाय आने से पलटी डायल 100 - एसआई सहित 4 घायल 

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  सिहोरा थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम लटुआ लखनपुर में बीती रात झगड़े की सूचना पाकर वहाँ डायल 100 रवाना की गई थी। थाने से रवाना होने के कुछ देर बाद ही डायल 100 पहरेवा नाका के पास पहुँची और अचानक सड़क पर एक गाय को देखकर चालक का वाहन से नियंत्रण खो गया और पुलिस की एफआरवी कुलाटी खाकर पलट गई। हादसे में पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिगस्त हो गया और उसमें सवार एसआई सहित 4 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। हादसे के बाद सभी घायलों को सिहोरा अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। 
  सूत्रों के अनुसार बीती रात सवा बजे के करीब सिहोरा थाने में सूचना पहुँची थी कि लटुआ लखनपुर में झगड़ा हो गया है। सूचना के बाद सिहोरा थाने से एफआरवी नंबर 32 क्रमांक एमपी 04 टीए 6076 को रवाना किया गया था। एफआरवी में थाने से एसआई राबिन कन्नौज, आरक्षक राहुल पटेल, संतोष यादव व वाहन चालक राजकुमार िसंह सवार थे। घायलों ने बताया कि एफआरवी घटनास्थल पर पहुँचने के लिए तेज गति से भाग रही थी। रास्ते में पहरेवा नाका के पास अचानक सड़क पर गाय आ जाने से चालक ने ब्रेक लगाया, जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर कुलाटी खाकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में एफआरवी का नक्शा बिगड़ गया। वाहन का सामने का हिस्सा व ऊपरी हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त हो गया। वहीं वाहन में सवार पुलिस अधिकारी व कर्मचारी बाल-बाल बच गए। 

Created On :   20 Jan 2020 8:28 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story