59 दिन से नहीं खाया अन्न, हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती हुए भैयाजी सरकार

Did not eat food for 59 days, Bhaiyaji Sarkar admitted in hospital due to deteriorating condition
59 दिन से नहीं खाया अन्न, हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती हुए भैयाजी सरकार
59 दिन से नहीं खाया अन्न, हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती हुए भैयाजी सरकार

माँ नर्मदा तट पर हो रहे अवैध निर्माण, उत्खनन को रोकने कर रहे हैं विरोध
डिजिटल डेस्क जबलपुर । माँ नर्मदा तट पर अवैध निर्माण, उत्खनन जैसी माँगों  के विरोध में 59 दिन से अन्न परित्याग करने वाले संत भैयाजी सरकार की हालत सोमवार की दोपहर को  बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में जामदार अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। हालत में कुछ सुधार होने पर प्राइवेट वार्ड में उन्हें शिफ्ट कर दिया गया है। उधर चिकित्सकों का कहना है कि शुगर लेवल गिर गया है साथ ही एनर्जी लेवल भी कम हो गया है। उनके बीमार पडऩे से भक्तों में आक्रोश व्याप्त है। भैयाजी सरकार एवं भक्तों  ने पूर्व में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को ज्ञापन सौंपा था। जिसमें चेतावनी दी गई थी कि कार्रवाई नहीं हुई, तो वे अनशन करेंगे। इसके बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद उनके द्वारा अन्न आहार त्याग कर दिया गया था, साथ ही सात सूत्रीय माँगों को लेकर माँ नर्मदा गौसत्याग्रह जनजागरण, जनआंदोलन किया गया। समिति के नर्मदा भक्तों द्वारा क्रमिक अनशन किया जा रहा है।

 

Created On :   15 Dec 2020 3:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story