- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- नहीं लगा टीका, दूर से हुई भाइयों से...
नहीं लगा टीका, दूर से हुई भाइयों से बात -कोरोना संक्रमण के चलते सेन्ट्रल जेल में नहीं मनाया जा सका भाई दूज का पर्व
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेन्ट्रल जेल में भाईदूज का पर्व नहीं मन सका। इस दौरान दूर-दूर से आईं बहनों को िसर्फ कुछ ही पल अपने भाइयों से मुलाकात करने के लिए मिल सके और बाद में गमगीन होकर वे वापस घरों की ओर चल दीं। गौरतलब है कि हर वर्ष सेन्ट्रल जेल में रक्षाबंधन के अलावा दीपावली एवं होली के त्योहार में भी पडऩे वाली भाई दूज पर यहाँ निरुद्ध बंदी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बाँधने एवं टीका लगाने बड़ी संख्या में महिलाएँ पहुँचती हैं। इस स्थिति में हर बार पुलिस-प्रशासन द्वारा भी बंदियों को उनकी बहनों एवं परिजनों से मुलाकात करवाने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए जाते हैं लेकिन इस बार शहर में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के चलते ऐसा नहीं हो सका।
मुलाकात से ही करना पड़ा संतोष
पुलिस-प्रशासन की मनाही के चलते कैदियों को उनकी बहनें टीका नहीं लगा सकीं। इस दौरान उन्हें कुछ मिनटों के लिए ही अपने भाइयों से मुलाकात की अनुमति मिली और एक-दूसरे का सुख-दुख बाँटकर महिलाएँ यहाँ से लौट गईं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना था कि शासन के यह स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी स्थान पर भीड़भाड़ का माहौल न बन सके और इसे देखते हुए ही ऐसा किया गया था।
Created On :   31 March 2021 2:25 PM IST