सप्ताह भर भी नहीं रहे और हटाए गए बरघाट टीआई

Did not stay even for a week and removed Barghat TI
सप्ताह भर भी नहीं रहे और हटाए गए बरघाट टीआई
प्रभारी मंत्री के पत्र पर एसपी की कार्रवाई सप्ताह भर भी नहीं रहे और हटाए गए बरघाट टीआई

डिजिटल डेस्क सिवनी । बरघाट थाना के नए टीआई को एक सप्ताह भी पूरे नहीं हुए कि उन्हें लाहिन हाजिर कर दिया गया। हाल में कई निरीक्षक इधर से उधर हुए थे। इमसें पुलिस लाइन में पदस्थ प्रदीप वाल्मिकी को बरघाट थाना प्रभारी बनाया गया था लेकिन एसपी ने उन्हें वहां से हटा दिया। जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री के पत्र पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल बरघाट थाने का प्रभार एसआई प्रसन्न शर्मा को दिया गया है।
गंभीर मामले में छिनी कुर्सी
जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने निरीक्षक वाल्मिकी पर गंभीर आरोप की बात कही है। अनियमितता का भी जिक्र किया है। हालांकि किस मामले को लेकर वाल्मिकी को हटाया गया है  इसका पता नहीं चल पाया है। ज्ञात हो कि इसके पहले यहां पर प्रवीण सिंह धुर्वे को थाना प्रभारी बनाया गया था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर विभागीय जांच का हवाला  देते हुए धुर्वे को लाइन बुला लिया गया। इसी प्रकार लखनादौन थाना प्रभारी केएस मरावी को भी लाइन हाजिर किया गया।
इनका कहना है
प्रभारी मंत्री के पत्र पर बरघाट टीआई प्रदीप वाल्मिकी को लाइन बुलाया गया है। पत्र में गंभीर मामले की बात कही गई है।
कुमार प्रतीक, एसपी
 

Created On :   1 Sept 2021 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story