- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टैंकर से से चुरा रहे थे डीजल और...
टैंकर से से चुरा रहे थे डीजल और पैट्रोल, पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं भेड़ाघाट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए भेड़ाघाट स्थित एक ढाबा के बाजू से टैंकर से डीजल एंव पैट्रोल चोरी करते रंगे हाथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टैंकर एवं ड्रमों तथा प्लास्टिक की जरीकेनों में भरा हुआ लगभग 21 हजार लीटर पैट्रोल एवं डीजल जब्त किया किया है। इसके साथ ही पैट्रोल एवं डीजल निकालने हेतु उपयोग में लाए जाने वाले उपकरण की भी बरामद किए हैं।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि थाना भेड़ाघाट अंतर्गत किशोरी साहू, न्यू रिसोर्ट ढाबा के बाजू में टैंकर से डीजल एवं पैट्रोल चोरी कर निकलवा रहा है। सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए क्राईम ब्रांच एवं थाना भेड़ाघाट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से दबिश देते हुए बाल सिंह लोधी उम्र 35 वर्ष निवासी उडऩा करहैया पाटन, भरत अहिरवार उम्र 28 वर्ष एवं वीरेन्द्र अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम खैरी तथा टैंकर चालक वकील खान उम्र 40 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम हनुमानताल एवं क्लीनर रिंकू पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी खमरिया को टैंकर से डीजल निकालते हुये रंगे हाथ पकड़ा गया।
मौके से टैंकर में लगभग 5 हजार लीटर डीजल तथा 14 हजार लीटर पैट्रोल एवं टैंकर से चोरी कर निकाला हुआ, 19 जैरीकेन एवं 3 ड्रम में 1230 लीटर पैट्रोल एवं 315 लीटर डीजल मिला, डीजल निकालने हेतु उपयोग में लायी जाने वाली प्लास्टिक की पाइप, चाडी एवं नाप आदि भी मिले हैँ। पूछताछ पर उपरोक्त पकड़े गए आरोपियों ने किशोरी साहू निवासी खैरी के द्वारा टंैकर से डीजल एवं पैट्रोल चोरी करना बताया गया। मौके से टैंकर क्रमंाक एमपी 16 एच 0901 एवं चुराया हुआ डीजल पैट्रोल जैरीकेन में भरा हुआ है तथा अन्य उपकरण जप्त करते हुए। आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं के तहत थाना भेड़ाघाट मे वैधानिक कार्यवाही की जहा रही है। मौके से फरार किशोरी साहू एवं टैंकर मालिक बिहारीलाल यादव निवासी करोंदा थाना अधारताल की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भेड़ाघाट शफीक खान , क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक सुग्रीव तिवारी, ज्ञानेन्द्र पाठक, अजय यादव, जितेन्द्र दुबे एवं थाना भेड़ाघाट के उप निरीक्षक राजेश धुर्वे आरक्षक दिनेश डेहरिया, रूपेश, रजनीश की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   24 Dec 2020 11:00 PM IST