समुंदर के रास्ते डीजल की तस्करी का भंडाफोड़, 10 हजार लीटर डीजल बरामद

Diesel smuggling Exposed via sea, 10 thousand liters of diesel recovered
समुंदर के रास्ते डीजल की तस्करी का भंडाफोड़, 10 हजार लीटर डीजल बरामद
समुंदर के रास्ते डीजल की तस्करी का भंडाफोड़, 10 हजार लीटर डीजल बरामद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार और भारत में तेल की कीमतों में भारी अंतर के चलते इसकी बड़े पैमाने पर तस्करी शुरू हो गई है। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने ऐसे ही एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए करीब 10 हजार लीटर डीजल जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई बीच समंदर में की और पीछा करने पर आरोपी नाव से कूदकर फरार होने में कामयाब हो गए। दरअसल प्रॉपर्टी सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक अमित भोंसले को जानकारी मिली थी की अरब सागर में बड़े पैमाने पर पेट्रोल डीजल की तस्करी हो रही है। जहाज में अंतरराष्ट्रीय सीमा तक कुछ लोग तेल लेकर आते हैं और समुंदर के बीच सौदे के बाद कुछ लोग तेल खरीदते हैं। फिर मुंबई लाकर मिलावट कर ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है। इससे सरकार को भी राजस्व का चूना लगता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने करीब एक महीने तक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। इसी दौरान पुलिस को हाजी बंदर पर एक बोट दिखाई दी जो मच्छीमार बोट थी। 

शक होने के बाद पुलिस ने नाव से उसका पीछा किया, पुलिस ने नाव में सवार लोगों को रुकने की चेतावनी दी, तो आरोपी नाव लेकर घासलेट बंदर की और भागे और जब पुलिस की नाव करीब पहुंची, तो आरोपी समंदर में कूद कर फरार हो गए। पुलिस ने नाव और उसमें रखा 10 हजार लीटर डीजल जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपए है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 34 के साथ जीवनावश्यक कानून 1955 की धारा 3,7 और 8 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।  

 

Created On :   25 Jun 2020 8:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story