जयंत पाटील बोले - महा विकास आघाडी को मिली जीत, फडणवीस ने कहा - रसातल में पहुंची शिवसेना

Different claims about victory - Jayant Patil said - Maha Vikas Aghadi got victory, Fadnavis said - Shiv Sena turn Down
जयंत पाटील बोले - महा विकास आघाडी को मिली जीत, फडणवीस ने कहा - रसातल में पहुंची शिवसेना
जीत को लेकर अलग-अलग दावे जयंत पाटील बोले - महा विकास आघाडी को मिली जीत, फडणवीस ने कहा - रसातल में पहुंची शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 6 जिलों के जिला परिषद की 85 सीटों और उसके तहत आने वाली 38 पंचायत समितियों की 144 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम के बाद राज्य में सत्ताधारी महाविकास आघाड़ी और विपक्षी दल भाजपा की ओर से जीत को लेकर अगल-अलग दावे किए जा रहे हैं। राकांपा प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने दावा किया कि उपचुनाव के परिणाम महाविकास आघाडी के पक्ष में है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि नागपुर में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी के घर के अलावा आरएसएस का मुख्यालय है। इसके बावजूद कांग्रेस ने नागपुर जिला परिषद उपचुनाव में भाजपा को झटका दिया है। जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के उपचुनाव में भाजपा की सीटें बढ़ गई हैं। उपचुनाव में भाजपा को 25 प्रतिशत सीट, निर्दलियों को 25 प्रतिशत और महाविकास आघाड़ी के तीनों दलों को 50 प्रतिशत सीटें मिली हैं। 

रसातल में पहुंची शिवसेनाः फडणवीस 

फडणवीस ने कहा कि शिवसेना के सहारे कांग्रेस और राकांपा सत्ता में है। लेकिन इन दोनों दलों के कारण शिवसेना ही रसातल में जाती नजर आ रही है। उपचुनाव के परिणाम से यह साफ हो रहा है। अब शिवसेना को तय करना है कि उसको आगे कैसे राजनीति करनी है। भाजपा का तो जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि उपचुनाव में सबसे अधिक सीटें भाजपा को मिली हैं। 

Created On :   7 Oct 2021 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story