खस्ताहाल ट्रांसफॉर्मर बन रहे सिरदर्द, चाहे जब ट्रिपिंग, जनता हलाकान

Difficulties in power supply, power system of city circle go haywire, no increase in load
खस्ताहाल ट्रांसफॉर्मर बन रहे सिरदर्द, चाहे जब ट्रिपिंग, जनता हलाकान
खस्ताहाल ट्रांसफॉर्मर बन रहे सिरदर्द, चाहे जब ट्रिपिंग, जनता हलाकान

बिजली आपूर्ति में आ रहीं दिक्कतें, सिटी सर्किल का पॉवर सिस्टम गड़बड़ाया, लोड में नहीं हो रही वृद्धि
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
शहर भर में रोजाना मेंटेनेंस कर विद्युत लाइन सुधारने और ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने विद्युत अधिकारियों द्वारा दावे किए जा रहे हैं, इसके बाद भी शहर का पॉवर सिस्टम गड़बड़ा रहा है। गर्मी के दिनों में भरी दोपहर में तीन-चार बार ट्रिप आना आम बात हो गई है। रात में भी लाइट बंद होने की शिकायतें बढ़ रही हैं। इसकी वजह खस्ताहाल और खराब ट्रांसफॉर्मर हैं। बिजली अधिकारी अपनी परफॉर्मेंन्स बनाए रखने खराब ट्रांसफॉर्मरों की जानकारी सार्वजनिक नहीं करते हैं, जिसका खामियाजा लोड कम होने पर आम लोगों को बार-बार बिजली गुल होने पर उठाना पड़ता है। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में हालात ये हैं कि ट्रांसफॉर्मर खुले और कटआउट की जगह तार लपेटे गए हैं।
*************   जिन क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर से संबंधित शिकायतें आ रही हैं, उन सभी क्षेत्रों का सर्वे कराकर ट्रांसफॉर्मरों का सुधार कराया जाएगा, ताकि बिजली संबंधी समस्याएँ न आएँ।
-आरके स्थापक सीई
 


 

Created On :   6 April 2021 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story