डीआईजी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

DIG reviews election preparations
डीआईजी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा
सतना डीआईजी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

डिजिटल डेस्क,सतना। पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा जिले भर में की जा रही कार्रवाइयों की समीक्षा के साथ ही कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए रीवा रेंज के डीआईजी मिथलेश शुक्ला, शुक्रवार दोपहर को सतना पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी आशुतोष गुप्ता के साथ मीटिंग कर अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आदतन अपराधियों की धर-पकड़ और नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही।

जैतवारा में किया निरीक्षण-

वहीं अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर जारी अलर्ट के तहत जिले में लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था का भी डीआईजी ने मुआयना किया। उन्होंने सतना में मीटिंग के बाद जैतवारा पहुंचकर थाने का निरीक्षण किया तो रेलवे स्टेशन जाकर डीएसपी ख्याति मिश्रा के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल को अप्रिय स्थितियों से निपटने के तौर-तरीके बताए।
 

Created On :   18 Jun 2022 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story