- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डीआईजी स्वाति साठे की मुश्किलें...
डीआईजी स्वाति साठे की मुश्किलें बढ़ना संभव, FIR की मांग

डिजिटल डेस्क,मुंबई। भायखला जेल में बंद महिला कैदी मंजुला शेट्टी की हत्या मामले में डीआईजी स्वाति साठे की मुश्किलें बढ़ सकती है। ठाणे जेल के निलंबित अधीक्षक हीरालाल जाधव ने क्राइम ब्रांच से साठे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
जाधव का आरोप है कि साठे ने आरोपियों की मदद के लिए सबूत नष्ट किए हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। जाधव ने पहले नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में साठे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। जब आला अधिकारियों ने उनकी नहीं सुनी तो जाधव ने क्राइम बांच पहुंचकर साठे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। जाधव ने अपनी शिकायत में कहा है कि साठे को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया था लेकिन वे आरोपियों को सहयोग दे रहीं थी साथ ही सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं। बता दें कि डीआईजी स्वाति साठे पर भायखला जेल में बंद महिला कैदी मंजुला शेट्टी की हत्या करने वाले जेलकर्मियों का समर्थन करने का आरोप है।
Created On :   10 July 2017 2:49 PM IST