- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- 10 साल पुराने क्रिमिनल्स का बनेगा...
10 साल पुराने क्रिमिनल्स का बनेगा डिजिटल डाटा

डिजिटल डेस्क, सतना। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं जिले भर के थाना प्रभारियों की बैठक लेकर अपराधों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि संपत्ति से संबंधित 10 साल पुराने क्रिमिनल्स का डिजिटल डाटा तैयार कराएं। जिससे जरूरत पडऩे पर फ्रिंगर प्रिंट के माध्यम से ऐसे अपराधियों की जानकारी आसानी से मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि पेन्डिंग मामलों को निपटाएं और ऐसे मर्ग केस जिनमें अपराध पंजीबद्ध होना है, उनमें अपराध दर्ज करें और वारंट तामीली में तेजी लाएं। एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि ब्लैक स्टेट खत्म कराएं जिससे सड़क हादसों में कमी आए साथ ही एक्सीडेंटल मामलों में कायमी करें।
सुधार के लिए 7 दिन की मोहलत-
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्राइम मीटिंग में थानावार समीक्षा की गई। इस दौरान जो कमियां निकलकर आईं हैं उनको पूरा करने के लिए 7 दिन की मोहलत दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि सड़क हादसों के प्रति लोगों को जागरुक करें। और शराब माफिया, नार्कोटिक्स के साथ मिलावटखोरी करने वालों के खिलाफ जिला बदर का प्रस्ताव तैयार करें। एसपी ने थाना प्रभारियों को बेहतर पुलिसिंग के निर्देश दिए।
Created On :   9 May 2022 11:44 AM IST












