मौनी अमावस्या पर नर्मदा में लगाई श्रद्धा की डुबकी

हर-हर नर्मदे के जयकारों से गूँजे तट, श्रद्धालुओं ने किया दान-पुण्य मौनी अमावस्या पर नर्मदा में लगाई श्रद्धा की डुबकी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर के प्रमुख नर्मदा तटों पर मौनी अमावस्या के दिन मंगलवार को श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट, लम्हेटाघाट, शंकरघाट सहित अन्य घाटों पर अल सुबह से ही श्रद्धालु पहुँचने लगे थे। ठंड के बीच लोगों ने नर्मदा में स्नान कर दान-पुण्य िकया। दिन भर घाटों पर हर-हर नर्मदे के जयकारे गूँजते रहे। हालाँकि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार अन्य सालों के मुकाबले कम लोग ही घाटों पर स्नान करने के लिए पहुँचे। लोगों ने घाटों पर पहुँचकर पूजन-अनुष्ठान किए। इस दौरान भण्डारे भी आयोजित किए गए। मौनी अमावस्या को लेकर घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। ग्वारीघाट में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं दिया गया। दोपहिया वाहन ही घाटों तक पहुँचे, वहीं ितलवाराघाट में भी पुलिस ने बैरिकेडिंग की थी।

Created On :   1 Feb 2022 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story