टीसी जमा किए बिना स्कूलों में सीधे प्रवेश हाथ धोने के बाद मिलेगी शालाओं में एंट्री

Direct admission in schools without depositing TC will get entry in schools after washing hands
टीसी जमा किए बिना स्कूलों में सीधे प्रवेश हाथ धोने के बाद मिलेगी शालाओं में एंट्री
टीसी जमा किए बिना स्कूलों में सीधे प्रवेश हाथ धोने के बाद मिलेगी शालाओं में एंट्री

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सरकारी स्कूलों में आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। चूँकि गत एक साल से अधिक समय से स्कूल बंद चल रहे हैं और विद्यार्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, इसलिए इस बार एक ही परिसर में लगने वाली शाला में कक्षा 8वीं के छात्रों को टीसी जारी नहीं की जाएगी, वे 9वीं कक्षाओं में सीधे प्रवेश ले सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया 30 जून तक चलेगी, जिसके लिए डीपीआई ने गाइडलाइन जारी की है। प्रवेश के दौरान स्कूल प्रबंधन कोविड गाइडलाइन का पालन विद्यार्थियों से कराएँगे। विद्यार्थी हाथ धोने के बाद ही स्कूूल में प्रवेश कर सकेंगे। विद्यार्थियों को अपने साथ पुरानी पुस्तकें लानी होंगी, जो विद्यालय में जमा होंगी। पाठ्य पुस्तकें प्राप्त होने तक पुरानी पुस्तकें विद्यार्थियों को उनकी कक्षा अनुसार वितरित होगी।
शाला छोड़ चुके विद्यार्थियों को घर-घर बुलाने जाएँगे शिक्षक
किसी कारण स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों को पुन: शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे का कार्य िशक्षक करेंगे। एक शिक्षक को बच्चों की सूची के आधार पर 10 से 15 विद्यार्थियों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ये कार्य स्कूल प्राचार्य करेंगे। इन बच्चों के िलए शिक्षक मेंटर के रूप में कार्य करेंगे। शिक्षकों को आज 15 जून से 30 जून तक गृह संपर्क अभियान कार्य करते हुए विद्यार्थियों को चिन्हित कर स्कूलों तक लाना होगा। ऐसे  विद्यार्थियों के लिए शिक्षा पोर्टल पर नव प्रवेश प्रबंधन, शाला से अनमेप्ड एवं ट्राजिंशन लास माडयूल उपलब्ध है। इस माडयूल से ग्राम/वार्ड वार बच्चों की सूची उपलब्ध है। जिसे निकालते हुए उनके सत्यापन हेतु शिक्षकों को जवाबदेही सौंपी जा रही है।  शिक्षक सूची के अनुसार मोबाइल एप के माध्यम से भी विद्यार्थियों से संपर्क कर उन्हें स्कूलों तक लाने का कार्य कर सकेंगे। 

Created On :   15 Jun 2021 4:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story