कोल्हापुर और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन, अब तक 433 नए रूट शुरू

Direct flight service inaugurated between Kolhapur and Mumbai,
कोल्हापुर और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन, अब तक 433 नए रूट शुरू
उड़ान योजना कोल्हापुर और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन, अब तक 433 नए रूट शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कोल्हापुर और मुंबई के बीच सीधी उड़ान सेवा का उद्घाटन किया। यह उड़ान सप्ताह में तीन बार मंगलवार, गुरूवार और शनिवर को कोल्हापुर तथा मुंबई के बीच संचालित होगी।  इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सिंधिया ने कहा कि उड़ान योजना देश के आम नागरिक के लिए हवाई यात्रा सस्ती बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार कर रही है। इस योजना के तहत 433 नए रूट शुरू किए गए हैं और एक करोड़ से अधिक यात्री इससे लाभान्वित हुए हैं। सिंधिया ने आश्वस्त किया कि कोल्हापुर हवाई अड्डे के एप्रन का विस्तार अगले महीने से शुरू हो जाएगा और घरेलू टर्मिनल भवन का उद्घाटन मार्च 2023 में होगा। इस अवसर पर नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री चंद्रकांत पाटील, सांसद संजय मांडलिक, धनंजय महाडिक, धैर्यशील माने भी मौजूद थे। 

Created On :   4 Oct 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story