- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मंत्री मलिक के खिलाफ न्यायोचित...
मंत्री मलिक के खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही के निर्देश, एनसीएससी की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। समीर वानखेडे के परेशान करने के आरोपों पर सुनवाई कर रहे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने उनके खिलाफ न्यायोचित कार्यवाही के निर्देश दिए है। वही सुनवाई के दौरान मौजूद रहे समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि आयोग ने मुंबई पुलिस को मलिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मलिक ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक रहे और मौजूदा डीआरआई अधिकारी समीर वानखेडे पर फर्जी जाति प्रमाणपत्र का इस्तेमाल कर सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है। मलिक का दावा है कि वानखेडे के पिता ज्ञानदेव वानखेडे ने समीर के जन्म से पहले धर्म परिवर्तन कर अपना नाम दाऊद वानखेडे रख लिया था। इसलिए समीर जन्म से मुस्लिम हैं। वहीं आरोपों से नाराज समीर वानखेडे ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में शिकायत करते हुए दावा किया था कि मलिक उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं।
फिलहाल वानखेडे के जाति प्रमाणपत्र को लेकर जाति छानबीन समिति को आयोग के सामने 7 मार्च से पहले अपनी रिपोर्ट देनी है। लेकिन उससे पहले समीर वानखेडे के शिकायत पर आयोग ने सोमवार को अपने दिल्ली स्थित कार्यालय में सुनवाई की। इस दौरान आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हालदार, सदस्य सुभाष पारधी के साथ वानखेडे और अन्य लोग मौजूद थे। इसके बाद आयोग की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि समीर वानखेडे मामले में प्राप्त अर्जी पर सुनवाई करते हुए न्यायोचित कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया गया है।
Created On :   31 Jan 2022 8:48 PM IST