- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 'बिजली कर्मियों को मिले सुरक्षा...
'बिजली कर्मियों को मिले सुरक्षा ताकि भयमुक्त माहौल में कर सकें काम'

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बिजली कर्मियों के साथ पिछले लंबे समय से हो रही मारपीट, अभद्रता की घटनाओं के साथ ही मीटर शिफ्ट करने से लेकर रीडिंग कार्य में व्यवधान डाला जा रहा है। इस आशय की शिकायत पहुंचते ही संभागायुक्त व विद्युत वितरण कंपनी के डायरेक्टर गुलशन बामरा ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी व एसपी शशिकांत शुक्ला को पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि विगत कुछ दिनों से जो भी प्रकरण सामने आ रहे हैं वह कर्मियों के लिए असुविधाजनक हैं। बिजली कर्मियों को ऐसी सुरक्षा दें और माहौल पैदा करें कि वे भयमुक्त होकर कार्य कर सकेें। इतना ही नहीं पत्र की प्रति आईजी अनंत कुमार भी भेजी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस पत्र के माध्यम से जारी निर्देश के बाद शहर में चल रहे घटनाक्रम पर रोक लग सकती है।
आधा दर्जन मामले, अब तक कार्रवाई नहीं- बताया जाता है कि उपभोक्ताओं को ज्यादा राशि के बिजली बिल मिलने से पूरे शहर में आक्रोश पैदा हो गया था, हालांकि बिजली कंपनी द्वारा कार्यालयों के साथ शिविर लगाकर बिलों में लगातार सुधार किया गया। इसके बाद उपभोक्ताओं के परिसर के बाहर मीटर शिफ्ट करने और फेडको कंपनी द्वारा की जा रही स्पॉट रीडिंग को लेकर शहर में आंदोलन भी प्रारंभ हुए। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ अभद्रता किए जाने के आधा दर्जन मामले हुए, मगर शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
कर्मचारियों के पक्ष में अधिकारी- सूत्र बताते हैं कि लंबे समय से हो रही घटनाओं और पुलिस द्वारा महज शिकायत लेकर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से फील्ड में काम कर रहे कर्मचारियों में भय का माहौल पैदा हो गया है, जिसे देखते हुए बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा संभागायुक्त व कंपनी के डायरेक्टर को पत्र लिखकर पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया। इस पत्र के बाद संभागायुक्त ने 27 दिसंबर को कलेक्टर व एसपी को पत्र लिखा है।
Created On :   30 Dec 2017 12:43 PM IST