हमेशा जमीन से जुड़ा रहा डिस्को सॉन्ग का बादशाह, सचिंद्र शर्मा ने कहा - उनके जैसा कोई न होगा

Director Sachindra said - there will be no one like Bappi da
हमेशा जमीन से जुड़ा रहा डिस्को सॉन्ग का बादशाह, सचिंद्र शर्मा ने कहा - उनके जैसा कोई न होगा
अलविदा बप्पी दा हमेशा जमीन से जुड़ा रहा डिस्को सॉन्ग का बादशाह, सचिंद्र शर्मा ने कहा - उनके जैसा कोई न होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रॉक और डिस्को की धुन पर लोगों को थिरकाने वाले बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं हैं। 69 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बप्पी दा को अलग तरह के गाने और गोल्ड ज्वेलरी के शौंक के कारण खूब जाना गया। बॉलीवुड में फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक सचिंद्र शर्मा ने बप्पी दा को अपने ही अंदाज में याद किया। सचिंद्र शर्मा ने भास्कर हिन्दी को बताया कि बप्पी दा उम्दा म्यूजिक डायरेक्टर थे, उनके बारे में कुछ कहना मानो सूरज को दिया दिखाने जैसा है, जमीन से जुड़े, बेहद नर्म दिल इंंसान थे। सचिंद्र शर्मा ने बतौर बताया कि डायरेक्टर मेरी फिल्म पहली फिल्म मुंबई कैन डांस साला का म्यूजिक डायरेक्ट बप्पी दा ने ही कंपोज किया था। जब मैं डायरेक्टर बनकर उनके पास गया, तो बहुत खुश हुए, उनके लिए बॉलीवुड से जुड़ा हर शख्स मायने रखता था, वे काफी अहमियत देते थे। नए लोगों के साथ काम करना उन्हें पसंद था।

Sachindra Sharma - Movies, Biography, News, Age  Photos | BookMyShow

वो उस दौर के हैं, जब हम स्कूल कॉलेज में थे और उनके गानों पर थिरका करते थे, खासकर उनका गीत जिमी-जिमी सॉन्ग साल 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर के लिए कंपोज किया गया था, जो बेहद पॉपुलर हुआ। जो जापान, चाइना, रशिया और टर्की में अब भी सुना जाता है। इसके बाद याद आ रहा है तेरा प्यार, चलते-चलते मेरे ये गीत और मंजिले अपनी जगह रास्ते अपनी जगह के बोल सिर चढ़कर बोल रहे थे।  

Bappi Lahiri, Ranjeet Sharma, Rajnath Singh, Ashima Sharma  Sachinder  Sharma | Bollywood Camera

सचिंद्र शर्मा ने बताया कि कुछ समय पहले हमने एक साथ बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन बप्पी दा का मिजाज अलग था, वो वापस अपनी संगीत की दुनिया में लौट आए। 

Prod Ranjeet Sharma, Garima Yagnik, Bappi da, Dir, Sachindra, Alka Yagnik -  Akela Bureau of Investigation

आपको बता दें 27 नवंबर साल1952 को बप्पी का जन्म कोलकाता में हुआ था। बप्पी का रुझान बचपन से म्यूजिक की तरफ था। म्यूजिक उनकी रगों में दौड़ता था। तीन साल की उम्र में ही उन्होंने तबला बजाना सीखा था। सच मायनों में यदि उन्हें डिस्को सॉन्ग का बादशाह कहा जाए, तो गलत नहीं होगा। इंडस्ट्री में बेहतरीन म्यूजिक कम्पोजर बप्पी दा की प्रतिभा के खूब कायल थे। उनकी कमी बॉलीवुड में कभी पूरी नहीं हो सकेगी। उनके जैसा कोई न होगा। 

Created On :   16 Feb 2022 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story