गरीब रथ और गोंडवाना एक्सप्रेस में गंदगी, यात्रियों ने जताई नाराजगी

Dirt in Garib Rath and Gondwana Express, passengers expressed resentment
गरीब रथ और गोंडवाना एक्सप्रेस में गंदगी, यात्रियों ने जताई नाराजगी
गरीब रथ और गोंडवाना एक्सप्रेस में गंदगी, यात्रियों ने जताई नाराजगी

कहा... दोगुना किराया वसूलने के बाद भी लोगों को अव्यवस्थाओं के बीच यात्रा करने के लिए क्यों किया जा रहा मजबूर, क्यों नहीं होती सफाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
दोगुना किराया वसूलने के बाद भी नरक जैसी यात्रा के लिए यात्रियों को क्यों मजबूर किया जा रहा है.. इतनी गंदगी में तो यात्री बीमार हो जाएँगे... यह कहना था गोंडवाना एक्सप्रेस और गरीब रथ एक्सप्रेस के यात्रियों का, जो शनिवार को जबलपुर से दिल्ली और मुुंबई के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उन्हें गंदगी और बदबू के बीच नारकीय सफर करना पड़ेगा। गौर करने वाली बात यह है कि यह दोनों ट्रेनें जबलपुर रेलवे स्टेशन से चलती हैं और इनका मेंटेनेंस और साफ-सफाई कोचिंग डिपो में होती है। गोंडवाना एक्सप्रेस और गरीब रथ में शनिवार को जिस तरह की गंदगी का सामना यात्रियों ने किया, उससे यह सच सामने आ गया है कि कोचिंग डिपो में कितनी लापरवाही से काम हो रहा है और वहाँ बैठे अधिकारी-कर्मचारियों की कार्यशैली कितनी जिम्मेदारीपूर्ण है। 
ऐसा लगता है कि ट्रेन की सफाई होती ही नहीं 
जबलपुर से दिल्ली जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच एस-10 की 32 नम्बर बर्थ पर बैठी पूनम सिंह ने शिकायत करते हुए कहा कि जबलपुर स्टेशन से चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में गंदगी के आलम को देखकर यही कहा जा सकता है कि ट्रेन की सफाई होती ही नहीं है। चारों ओर कचरा, पान-गुटखा के पैकेट, मास्क और खाना बिखरा पड़ा है। यह लापरवाही की हद है। वहीं मुंबई के लिए रवाना हुई गरीब रथ के कोच जी-10 के यात्री मो. असलम ने कहा कि पूरी ट्रेन के टॉयलेट में गंदगी भरी हुई है, इतनी बदबू आ रही है कि ट्रेन में बैठना मुश्किल हुआ जा रहा है। उन्होंने बताया कि रेल हेल्पलाइन पर शिकायत करने पर भी कोई नहीं आ रहा है। 

Created On :   14 March 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story