- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल बनवाने आए...
मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल बनवाने आए दिव्यांग हुए परेशान, नहीं बनी गाडिय़ां
डिजिटल डेस्क सतना । मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल रिपेयरिंग के लिए जिले भर से बुलवाए गए 137 दिव्यांग उस वक्त मायूस और परेशान हो गए जब उन्हें यहां आकर पता चला कि उनकी ट्राइसाइकिल आज नहीं बन पाएगी। ट्राइसाइकिल की रिपेयरिंग बनाने वाली कंपनी महज 8 बैटरी लेकर सतना पहुंची जबकि सर्वाधिक ट्राइसाइकिल की समस्याएं बैटरी को लेकर ही थीं। दिव्यांग अपनी-अपनी ट्राइसाइकिल ऑटो रिक्शा में लेकर किराया-भाड़ा लगाकर पहुंचे थे।
कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी के तहत दिए गए ट्राइसाइकिल अब दिव्यांगों के लिए ही सिरदर्दी बन गए हैं। जिन पर कभी वो बैठकर चलते थे वो ही ट्राइसाइकिल बोझ बन गई है। ये ट्राइसाइकिल बड़े तामझाम के साथ दिव्यांगों को उपलब्ध कराई गई थी मगर जब इनके रिपेयरिंग की बारी आई तो फजीहत होने लगी। रिपेयरिंग कराने के लिए दिव्यांगों को कॉल करके बुलवाया गया मगर बगैर ट्राइसाइकिल बने ही वापस लौटना पड़ा।
Created On :   16 Nov 2021 7:53 PM IST