- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- आपदा में पैथोलॉजी लैब्स कर्मियों के...
आपदा में पैथोलॉजी लैब्स कर्मियों के नाम पर हो रही धोखाधड़ी
डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में ऑनलाइन तरीके से धोखाधड़ी करने वाले अब पैथोलॉजी लैब्स में कार्यरत कर्मचारियों के साथ भी फ्रॉड करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। ऐसी ही कुछ शिकायतें पिछले दिनों पुलिस विभाग के पास बड़ी संख्या में पहुँची हैं। इसे देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने किसी भी अज्ञात व्यक्ति से कोई लेनदेन न करने की अपील की है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों की मानें तो पैथोलॉजी लैब्स के कर्मियों से अधिक संख्या में टेस्ट करवाने के लिए कुछ लोगों द्वारा पहले तो संपर्क किया जाता है। इसके बाद उन्हें विभिन्न प्रकार के टेस्ट के लिए ऑनलाइन पेमेंट अथवा एडवांस पेमेंट करने की रिक्वेस्ट भेजी जाती है। इसी तरह एक लिंक भी भेजी जाती है और जिसमें क्लिक करने पर संबंधित कर्मचारी के बैंक खाता अथवा दूसरे पेमेंट एप्लीकेशन से रुपए काट लिए जाते हैं और इस तरह उसके साथ धोखाधड़ी हो जाती है। इसे देखते हुए ही पुलिस द्वारा किसी भी अज्ञात व्यक्ति से बिना वेरिफिकेशन के लेन-देन न करने और ऐसी किसी भी तरह की शिकायत आने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने के लिए भी कहा गया है।
Created On :   13 May 2021 4:56 PM IST