पॉजिटिव मरीजों से ऊपर पहुँची डिस्चार्ज संख्या लेकिन संसाधन का रोना बढ़ा, रेमडेसिविर की फिर किल्लत

Discharge numbers rise above positive patients, but resource cry increases, shortage of Remedisvir again
पॉजिटिव मरीजों से ऊपर पहुँची डिस्चार्ज संख्या लेकिन संसाधन का रोना बढ़ा, रेमडेसिविर की फिर किल्लत
पॉजिटिव मरीजों से ऊपर पहुँची डिस्चार्ज संख्या लेकिन संसाधन का रोना बढ़ा, रेमडेसिविर की फिर किल्लत

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना को लेकर बीते दो दिनों से पॉजिटिव मरीजों के मुकाबले डिस्चार्ज होने वालों की संख्या ज्यादा है। ठीक होने वालों की संख्या भले ही कुछ राहत दे रही, लेकिन संसाधनों का रोना अब भी बरकरार है। वायरस की चपेट में आने के बाद से आदमी इलाज को लेकर पल-पल मर रहा है। बिस्तर, वेण्टिलेटर, आईसीयू और अब एक बार फिर से रेमडेसिविर की बेहद कमी सामने आने लगी है। कुछ दिनों तक इसकी मारामारी खत्म होती दिख रही थी, लेकिन मंगलवार से फिर कमी सामने आई। शहर में मरीजों को मंगलवार को 2000 इंजेक्शन की डिमाण्ड थी जिसमें से केवल 900 ही मिल पाए। इसी तरह नई खेप भी अभी तक नहीं आई है जिससे समस्या अगले कुछ दिनों और बढ़ सकती है। इधर मंगलवार को हेल्थ की 
कोरोना रिपोर्ट के अनुसार 907 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुये। इस दौरान 795 लोग पॉजीटिव आये। बीते 24 घण्टों में इस वायरस की वजह से 7 लोगों की मौत अधिकृत रूप से दर्ज हुई है। 
2000 इंजेक्शन की डिमाण्ड और मिले केवल 900 नई खेप भी नहीं आई, आगे बढ़ सकती है परेशानी
कुल पीडि़त संख्या अब 34 हजार के पार 6 जब से कोरोना का संक्रमण शहर में फैला है तब से अब तक 34734 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। बीते दिन तक यह संख्या 33939 थी जो बढ़कर 34 हजार के पार पहुँच चुकी है। 8 अप्रैल से शहर में संक्रमण की रफ्तार तेज हुई इसमें कमी नहीं आ रही, लेकिन अब अधिकृत रूप से डिस्चार्ज संख्या कुछ संतोषजनक हुई है। 
केवल 1461 को लग सका टीका 6 इधर कोरोना से बचाव का टीका जो लगाया जा रहा है उसका प्रतिशत लगातार गिर रहा है। बताया जा रहा है िक एक मई से जो महाभियान चलाया जाना है उसके चलते यह वैक्सीनेशन घटा है। मंगलवार को अलग-अलग केन्द्रों में कुल 1461 वैक्सीन ही लगाए जा सके। यह अब तक की निचली संख्या है। कुल 1700 टीके लगाने का टारगेट 10 केन्द्रों में रखा गया था ये भी पूरा नहीं िकया जा सका। वैसे हर दिन इसका टारगेट नीचे ही रहा है। 
 

Created On :   28 April 2021 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story