सहायक भू-संरक्षण अधिकारी के पास 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा -एक किलो सोने की ईंट व 70 लाख के जेवरात बरामद

Disclosure of assets worth more than 6 crores with Assistant Land Conservation Officer
सहायक भू-संरक्षण अधिकारी के पास 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा -एक किलो सोने की ईंट व 70 लाख के जेवरात बरामद
सहायक भू-संरक्षण अधिकारी के पास 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा -एक किलो सोने की ईंट व 70 लाख के जेवरात बरामद

शहडोल-उमरिया समेत 4 शहरों में लोकायुक्त की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क  शहडोल/रीवा ।
संभाग के उमरिया जिले में पदस्थ सहायक भू-संरक्षण अधिकारी मुनींद्र कुमार दुबे के पास करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त पुलिस द्वारा उनके चार ठिकानों शहडोल, रीवा तथा भोपाल व उमरिया में बुधवार की सुबह 5 बजे एक साथ छापे की कार्रवाई शुरु की गई। शाम तक मिली जानकारी के अनुसार मुनींद्र के पास एक किलो सोने की ईंट व 70 लाख के जेवरात को मिलाकर लगभग  6.77 करोड़ रुपए की संपत्तियों का खुलासा हो चुका है। लोकायुक्त एसपी के अनुसार अभी कार्रवाई जारी है।
उमरिया में 10 वर्ष से तैनात इस अधिकारी की काली कमाई की गोपनीय शिकायत रीवा लोकायुक्त कार्यालय पहुंची थी। इसके बाद एसपी लोकायुक्त राजेन्द्र कुमार वर्मा ने इसका सत्यापन कराया तो शिकायत सही पाई गई। फिर मामला रजिस्टर्ड कर कोर्ट से चार शहरों में दबिश देने के लिए सर्च वारंट लिया गया। चार टीमें बनाकर रीवा, भोपाल, शहडोल और उमरिया भेजी गई। चारों जगहों पर 25 सदस्यीय टीम ने एक साथ कार्रवाई की। 
भोपाल और रीवा में भी मकान और 4 दुकानें मिलीं
शहडोल स्थित 1375 वर्ग फीट में बना तीन मंजिला मकान (50 लाख), कोलार रोड भोपाल में 1200 वर्ग फीट पर (25.5 लाख) का ड्यूप्लेक्स, कोलार रोड भोपाल में 2 बीएचके मकान (3.27 लाख), चिरहुला रीवा में दो मकान व बाउंड्री सहित (45 लाख), चिरहुला मंदिर रीवा के पास 2400 वर्ग फीट में बना तीन मंजिला मकान व चार दुकान (1.10 करोड़)। वर्ष 2010-11 में खरीदी गई 30 डिसमिल भूमि (90 लाख), गाम लोही जिला रीवा में 12 एकड़ का फार्म हाउस जिसमें एक मकान, बोर व ट्रांसफार्मर लगा हुआ (30 लाख), ग्राम ढेरा जिला रीवा में 4.5-4.5 एकड़ के दो फार्म हाउस, 1500 वर्ग फीट में बनी तीन दुकानें (50 लाख), चिरहुला रीवा में 2400 व 8 हजार वर्ग फीट के दो प्लाट (40 लाख), रीवा में 1500 वर्ग फीट का भूखण्ड बाउंड्री सहित (15 लाख, 35.28 लाख) के आरोपी की पत्नी सावित्री दुबे के नाम ग्राम गंज तहसील मऊगंज रीवा व तहसील हुजूर रीवा में 8325 व 5400 वर्ग फीट के दो भूखण्ड, 70.23 लाख के एक किलो की सोने की ईंट व चांदी के जेवरात, 23 के 9 छोटे बड़े वाहन, रीवा, शहडोल व भोपाल में 19.98 लाख के मकान, चिरहुला स्थित दोनों दुकानों में मिले सामानों की कीमत 6 लाख, विभिन्न बैंक में शेष 60 लाख के अलावा 4 लाख रुपए वाहनों के ईंधन पर व्यय के दस्तावेज मिले हैं। इस प्रकार अभी तक कुल 6 करोड़ 77 लाख 26 हजार 500 रुपए की संपत्ति का पता चल चुका है। 
इनका कहना है
आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद चार ठिकानों पर बुधवार सुबह दबिश दी गई। अभी तक 6.77 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति का खुलासा हो चुका है।
राजेंद्र वर्मा, 
एसपी लोकायुक्त रीवा
 

Created On :   15 July 2021 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story